सभी को सद्बुद्धि दें,
सभी के विघ्न हरें,
सभी की मनोकामना पूरी करें,
सभी को प्रसन्नता दें।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏-
If I were God, I would bless everybody less negativity and more positivity.
-
Whenever I cry, there is someone who wipes my tears,
Whenever I get trapped, there is someone who takes me out.
Whenever I become stubborn, there is someone who fulfills my all desires,
Whenever I get hurt, there is someone who screams more than me.
Whenever I laugh, there is someone who laughs more than me,
She is none other than my mother.-
,
आँख खुलते ही धूमिल हो गया।
ये कैसा ख़्वाब है,
हाथ मलते रह गया।
ये आखिर कैसा ख़्वाब है,
मैं मन मसोस कर रह गया।।-
या औरत उसका मन, उसका धन,
नहीं रह सकते क्या। रहे जैसे भी उसको पसंद
इस संसार में।। हर बात पर उंगली करना बंद करो
सुकून है, खुशी है, शांति से जीवन जीना सीख लो।
चैन है, आराम है, अकेला आदमी या औरत
तो क्यों लगी है आग, नहीं रह सकते क्या इस संसार में।
लोगों के पिछवाड़े में। नहीं रह सकते क्या इस संसार में।।-
Crave for lose because,
The more you fail,
The more you can learn.-
तेरे इस पागलपन का
ना कोई जी सकता
ना कोई मर सकता
ना कोई समझ सकता
ना कोई समझा सकता
और
करें क्या तेरे इस बचपने का
हर कोई जीना चाहता
हर कोई समझना चाहता
हर कोई समझाना चाहता
और तेरी यादों के साथ
हर कोई मरना चाहता।।-
If I become a teacher, the first lesson I would teach my students will be maintained smile in every situation. The smile is the greatest weapon against of any problem.
And also I would teach my students that copy only goodness of others and paste it in life with modification according to your goal.-
अंधकार को रोशनमय कर दे,
बुझी हुई जिंदगी में स्फूर्ति भर दे ।
गुरु बिन ज्ञान अधूरा,
गुरु बिन जीवन अधूरा ।-