टूटा हुआ फूल खुशबू दे जाता है
बीता हुआ वक्त यादें दे जाता है..!
हर शख्स का अपना अपना अंदाज होता है
कोई जिंदगी में प्यार, तो कोई प्यार में
जिंदगी दे जाता है!!-
गुनाह करके सजा से डरते हैं
ज़हर पीके दवा से डरते हैं
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं है हमें
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है!!-
कफ़न ओढ़कर जिस दिन हम सुकून से सोएंगे
उस दिन से वो जागकर, आधी रातों को रोएंगे!!-
दुनियां की बातों में मत आ
ये तो प्यार करने वालों से वैसे भी जलती है
और जरा पूछ मेरे दिल से
जिसके हर कोने में तेरी मोहब्बत पलती है!!-
भले इजाजत ना हो मुझे
हाले दिल में सुनाऊंगी
तू चाहे ना थाम हाथ मेरा
में फिर भी तेरी कहलाऊंगी!!-
हमने सुना था की प्यार में झुकना पड़ता है
मगर इस हद तक गिरा दोगे इतना हमें यकीन ना था
कहते हैं लोग पूरा जमाना ही बदल जाता है
यकीन मानो, तुम तो बदल गए
पर मेरे लिए तुम्हें भुलाना मुमकिन ना था!!-
हो सके तो उस मोड़ पर थोड़ी देर ठहर जाना
एक आखरी शाम गुजारनी है उनकी बाहों में!!
-
मिले तो बहुत लोग है
मगर हमारी आंखों को
तेरे दीदार का तोहफा कब मिलेगा??-
जिंदगी ने हमें एक बात तो सीखा दी
कोई साथ भी तभी देता है जब वो खुद
अकेला होता है!!-