अश्लील है मेरा जीवन,
और बाज़ारू है मेरा अस्तित्व ।
(क्रमशः)-
14 APR 2020 AT 14:47
सभ्य से असभ्य और श्लील से अश्लील होने की राह बस आवश्यकताओं के पुल भर है.
-
22 OCT 2019 AT 21:22
बलात्कार बेटियों का
कुछ संस्कारों की कमी है
कुछ अश्लीलता की मेहरबानी है !! 😢-
18 APR 2021 AT 12:37
चलो एक
अश्लील सी
मुलाक़ात करते हैं
तुम कर देना
अपने मन को
बेलिबास
हम उस पर
आँसुओं का
सैलाब रखते हैं.-
18 APR 2021 AT 18:06
मन भी बेलिबास है
मौन भी बेलिबास है
दर्द इस बात का
कि तुमको न अहसास है-
29 APR 2017 AT 5:02
शालीनता बरसाते जो, अश्लीलता बोते हैं
शालीन मुख़ौटों के पीछे अश्लील चेहरे होते हैं-
5 JUL 2019 AT 11:09
झोंककर जिस्म की सारी जान कुछ घण्टे हँसकर बिताते है,
घर में पत्नी होते हुए भी रंडियों पर ताकत आजमाते है।।
-
18 APR 2021 AT 20:05
उनको ज़रा भी
एहसास नहीं,
और तृष्णा है
मेरी बे -लिबास,
अश्क दिखते नहीं
क्यों उनको कभी
जिनका सब कुछ
मेरे लिए है खास!-
10 DEC 2018 AT 21:16
रजाई के अंदर हुई हाथापाई में कौन शामिल नहीं होता
यार इस सर्दी के मौसम में भला कौन अश्लील नहीं होता-