QUOTES ON #अकड़

#अकड़ quotes

Trending | Latest
19 NOV 2018 AT 8:43

उड़ना तुझे बखूबी आता हो, पर पैर जमीं पर रखना,
सुना है वक्त के हाथ की कठपुतलीयों में अकड़ नहीं होती।

-


5 JUL 2020 AT 7:32

मैं बुरा हूं। बुरे रास्ते पर दौड़ना,
अच्छे से जानता हूं ।
अकड़ वाले सावधान! मैं अकड़ तोड़ना,
और भी अच्छे से जानता हूं।।

-


11 JUL 2020 AT 12:18

'अकड़' शब्द में कोई मात्रा नहीं है

फिर भी अलग-अलग मात्रा में सबसे पास जरूर है।

-



हम दोनों ही थे अपनी - अपनी अकड़ में,
पता ही न चला ये प्यार कब आ गया नफरत की पकड़ में
🍁🍁

-


4 MAR 2020 AT 12:23

कुछ कुछ अकड़ू , होते है कुछ लोग,
कोई न ,हमने भी कम बोलना शुरू कर दिया है।

-


22 OCT 2024 AT 16:24

अच्छा करके दिखाओ

-


23 MAR 2020 AT 22:50

कुछ लोगों की अकड़ न घुटनों में होती हैं
बस लोगों को झुकाना जानते हैं उठाना नही ,

-



वक्त के साथ-साथ इंसान के तेवर बदलते रहते हैं।
कभी शालीनता में तो कभी अकड़ में।

-


16 JUL 2017 AT 22:28

हुनर बड़ी चीज़ हैं,
अकड़ उस से भी बड़ी ||

-


8 MAY 2019 AT 23:15

JITNEE AKKAD JUBAAN PARR WOH RAKHTE HAI
KAREEEB AANE PARRR
UTNE HEE....

KHAMOSH LAFZ
KHAMOSH AAKHEN
KHAMOSHI SE QABOOL BHI HAI
DO JISM EK JAAAAAAN

-