जिंदगी! अंधेरों में होंसले से खोफ को
पामाल करने की दास्तां है!-
25 SEP 2020 AT 9:46
जिंदगी! कोई हंसी ख्वाब ही तो है,
एक आखिरी सुबह पर बस बिखर जाएगी!!!-
1 OCT 2020 AT 12:47
जिंदगी! इम्तिहानों का सागर ही तो है,
जहां जरूरतों के तुफां आया करते हैं!!!-
26 SEP 2020 AT 12:53
जिंदगी! यार की कोई निशानी हो जैसे
फ़ना हो गए हम सहेजते- सहेजते!-
30 SEP 2020 AT 16:43
जिंदगी! उम्मीदों का एक दरख़्त ही तो है,
जो ता-उम्र हरा रहता है!-
23 SEP 2020 AT 17:51
जिंदगी! तमन्नाओं को हासिल करने की
कोशिशों की दास्तान के सिवा और क्या है!-
16 MAY 2021 AT 12:20
एक उम्र गुजरी है तो तजुर्बा हुआ!
जिंदगी तुझे चाहने से ज्यादा और कुछ नहीं है!!
-
6 OCT 2020 AT 16:17
जिंदगी! तेरी इल्तेजा के इर्द-गिर्द कहीं चलती रही,
फिर कोई फरमान आया, और हम चल बसे!!-
24 SEP 2020 AT 8:34
जिंदगी! लाइब्रेरी में रखी वें किताबें हैं,
जिनको कि हम पढ़ पाए हैं!-