ये ना सोचना कि अब मैं खुद में ही मगरूर हो गया हूँ..,
वो तो तुम ढूंढ रहे थे मुझसे दूर जाने के बहाने
बस इसलिए मैं खुद ही तुमसे दूर हो गया हूँ..!
-
काफ़ी वक़्त गुज़र गया अब मैं तुमसे मिलना चाहता हूँ..,
कुछ पल के लिए नहीं चाहिए मुझे तुम्हारा साथ..,
मैं तो तुम्हारे साथ उम्र भर रहना चाहता हूँ..!
-
मिल जाये अगर कहीं सुकून तो बताना..,
हमें जिसके पास मिलता था वो बदल गया है..!
-
मेरी एक गलती की वजह से वो जो इक अरसे से हमसे रूठे हुए हैं..,
वो अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते कि उस दिन से हम किस क़दर टूटे हुए हैं..!
-
बिछड़ के तुझसे अब कुछ ऐसा कर दिखाएंगे,
भले ही तड़प के मर जाएं तुम्हारे बिना.,
मगर कभी वापस लौट कर नही आएंगे..!
-
मैं अपने किये हर ग़ुनाह की माफी तुमसे एक बार नही हज़ार बार मांगता हूं..,
मुझे तुमसे कभी और कुछ नहीं चाहिए बस मैं तुमसे वहीं पुराना प्यार मांगता हूँ..!
-
आज भी जब कभी किसी के कदमो की आहट होती है..,
काश तुम्हीं हो इस दिल के दरवाजे पे बस यही हमारी चाहत होती है..!
-
अंजाम क्या हुआ मेरा उसे छोड़ो..,
वो साज़िश क्या क़ाबिल-ऐ-तारीफ थी..!
-
ना जाने कब से तेरे लौट आने का इंतज़ार कर रहे हैं..,
तुम कब का भुला चुके हो हमें फिर भी तुमसे प्यार कर रहे हैं..!
-
तुमने भी तो वही किया जो कुछ वक़्त पहले कोई और करके गया था..,
उम्र भर साथ चलने का वादा करके बीच सफ़र में छोड़ के गया था..!
-