She died. My heart killed her.
-
People say looks doesn't matter then
what the hell is "love at first sight"-
the moon has absorbed
all those conversations held
in dark balcony-
" नज़र की बात है...... "
ये तो नज़र नज़र की बात है,
कभी इधर तो कभी उधर की बात है,
ख़ामोशियों से गुज़र कर निकली,
ये उम्र की उस शज़र की बात है,
हाथ पकड़ो साथ चलो तो कुछ वक़्त,
मंज़िल से अलहदा ये उस सफ़र की बात है,
मरहम से वाकिफ़ होगे अब तलक तुम शायद,
मगर ये तो उनके ज़ख्मों की बात है,
कहानी, फलसफों पढ़े है जिनके तुमने हर-सू,
ये उस शायर की मरहूम क़लम की बात है,
अब अगर आ चुके हो आख़िर तक मुसाफ़िर,
तो यहीं ठहरो कि यहीं हमारी पहली मुलाक़ात है...!!-
तेरी मोहब्बत का बस मैं हक़दार हो जाऊं
तू बन जा शायरी मेरी मैं तेरा गुलज़ार हो जाऊं..|-
कैसे समझाओगे इन ज़हरीली हवाओं को "मीर"
की दिल इक इबादतगाह हैं नफ़रत की जगह नहीं
Kaise Samjhaoge Un Zahreeli Hwaon ko Meer*
Ki Dil ek Ibadatgah Hain Nafrat ki Jagah Nahi.-
Someone challenged me
To write the shortest
Love poem.
I just wrote your name.-