QUOTES ON #YOURSआशीष

#yoursआशीष quotes

Trending | Latest
31 MAR 2022 AT 0:58

बिछड़ने का गम अपनों से होगा,
इन रास्तों का अंत सपनों से होगा;
भीड़ में कोई अपना मिले तो बता देना,
अपनों से बढ़कर कोई सपना बने तो बता देना।

----✍️ #yours_आशीष😑

-


18 MAR 2022 AT 10:58

पवन शीतल मन्द-मन्द,
कर्णों में कहती छंद-छंद,
चलूँ मैं तेरे संग-संग,
रंग जाऊँ मैं तेरे रंग-रंग।

तुझ संग ही उल्लास-उमंग,
उड़ता फिरूँ निर्मुक्त विहंग,
झूम उठे जब अंग-अंग,
रंग जाऊँ मैं तेरे रंग-रंग।

हैप्पी होली 🎉😊
.....✍️ #yoursआशीष 💖😊

-


14 APR 2022 AT 9:37

एक कलम ,मेरी कलम;
मेरी अपनी,प्यारी कलम।
मेरी पहचान,मेरी कलम;
मेरी हस्ती,मेरी कलम।
मेरी कहानी,कहती कलम;
मेरी किस्मत,लिखती कलम।
मेरा बचपन,मेरी कलम;
मेरी जवानी, मेरी कलम।
मेरी रवानी ,मेरी कलम;
मेरी ज़िन्दगानी,मेरी कलम।

बचपन में ,रबर से संग्राम करती,मेरी कलम;
शार्पनर से निखरती सँवरती,मेरी कलम।
निखर- निखर ,ढलती- घटती, मेरी कलम,
जीवन की यही रीत है ,ये कहती,मेरी कलम।
महक मेरे गाँव के मिट्टी की ,लेकर आती, मेरी कलम,
मेरे बाबू जी की आवाज को ,जीवित बनाती, मेरी कलम;
राखी को संजोए लिफाफे में ,पूरे परिवार का हृदय सुनाती ,मेरी कलम;
प्रेम पत्र में , मेरी मुहब्बत को ,सच्चा बनाती, मेरी कलम।
सबके दिलों में मुहब्बत को, ज़िंदा रखती ,मेरी कलम;
इंसानियत की मिसाल को ,हर युग में पेश करती, मेरी कलम ।

न तोल, न मोल ,मेरी कलम;
ताक़त बड़ी, दिखती छोटी कलम।
सरकार बनाती बदलती ,मेरी कलम;
मेरे देश को महान बनाती ,मेरी कलम।
----- #yoursआशीष✍️🙏😇

-


13 APR 2022 AT 23:54

आज अच्छे दिन नहीं आये,
कोई बात नहीं,
कल तक और रुक जाओ,
कल के बाद, हम अपने देश में एक नया सवेरा लायेंगे;

अब अकेले मुझसे तो होगा नहीं ये,
देशवासियों चलो,
मिलकर हम साथ, हाथ बढ़ाएंगे;

और अब ,आज में,
उस बीते कल की बात, और ना करना,
और अब ,आज में,
उस बीते कल की बात, और ना करना;
एक बेहतर कल के लिये चलो हम,
आज से ही अपने कदम बढ़ाएंगे;

कल के बाद का ,वो सपनों का भारत हमारा,
अपने उच्च विचारों से, हम उज्जवल बनाएंगे।






---- #yours_Ashish✍️😊💖

-


7 JUN 2022 AT 12:20

कहीं तो सुकून मिले,
सफर में अनजाने,कई मिले,
जाने-अनजाने कोई हमसफ़र मिले;
कहीं तो सुकून मिले।

खुशी मिलती है अक्सर,ख्वाबों में,
पर जन्नत की दरकार नहीं,
बस,हमदर्द मेरे,दरबदर मिले;
कहीं तो सुकून मिले।

तौल जाते हैं लोग,मुहब्बत को,
अशर्फियों के पैमाने से;
यूँ इस्तक़बाल की दरकार नहीं,
बस,जो मिले,साफ-दिल से मिले;
कहीं तो सुकून मिले।

ऊपरवाला मापता है इबादत मेरी,
भले कर्मों की चादर से,
सजदे की हर बार दरकार नहीं,
बस,मदद कर,किसी मज़लूम की,
बस,मदद कर,किसी मज़लूम की,..
फिर,जो दुआ मिले,
तब जाके,कहीं सुकून मिले;
तब जाके,कहीं सुकून मिले।
--- #yoursआशीष✍️😊🙏

-


6 JUN 2022 AT 11:42

मेले बाबू के मैसेज को आज, मेरे बाबूजी ने देख लिया,
बाबू ने तो थाना था लिया था रात में ही,
मैं ,बिना खाये नींद में ही,बतियाते सो गया;
सुबह उठा तो हाय्य, क्या दिलकश अहसास हुआ,
बाबूजी के दो चप्पल से मेरा, स्वागत बड़ा खास हुआ।

तो बस भैया, आज मैं यही नसीहत देना चाहूंगा कि ...
मुहब्बत करो पर ,खुले आम न करो,
रातभर चलाकर मोबाइल को यूँ बदनाम न करो;
बाबू शोना तो, कुरकुरे में ही खुश हो जाती है बेचारी ,
थाना थाने की गुजारिश यूँ बार बार ना करो।

और भाई ,
जब भी सोया करो ,तुम तो,
अपने मेसेज,व्हाट्सएप,मोबाइल, सब बन्द करके सोया करो ;
बाकी,...
ये इश्क़ तो आग का दरिया है मुसाफ़िर ,
यूँ ही दो उड़ते चप्पल को देख, अपनी हिम्मत ना खोया करो ;
यूँ ही दो उड़ते चप्पल को देख, अपनी हिम्मत ना खोया करो ।

✍️ ----- #yoursआशीष😊❤️😅
#missingMyBabu😎😁❤️

-


18 MAR 2022 AT 1:21

प्रिये,
रेखागणित के कठिन प्रमेय-सा मैं,
सिद्ध करना जिसे तुम, बड़ा कठिन पाओगी;

कारक रचना में ,अस्मद् युष्मद्-सा मैं,
दुसरों से बिल्कुल मुझे, अनूठा-अलग पाओगी;

व्याकरण के, यमक अलंकार-सा मैं,
हर बार मुझमें ,एक नया अर्थ पाओगी;

ग्रामर के, V1-वर्ब-टेंस -सा मैं
फ्यूचर में तुम जिसे ,परफेक्ट कॉन्टिनुअस बनाओगी।
-------✍️ #yoursआशीष😇💖

-


16 APR 2022 AT 8:08

"आप भारतीय हो, और सबसे पहले एक भारतीय हो";
बाबा साहेब की ये बात भैया, बार-बार याद कर लो;
मेरी मानो तो, मशवरा कर लो।

बाकी जिसके नसीब में हो जितना,
अभी से उतना ईंधन पेट्रोल भर लो;
और चिंतन करो अंतर्मन में ,कल के लिये,
आज भले आप, अच्छे दिन का इंतजार कर लो;
मेरी मानो तो, मशवरा कर लो।

...मेरी मानो तो ,मशवरा कर लो ,
वक्त मिलेगा फिर से, तख़्त पलटने का,
अब की बार अब कैसी हो सरकार,
मन ही मन अब ,'आप' ही फैसला कर लो।
मेरी मानो तो, मशवरा कर लो।
मेरी मानो तो, मशवरा कर लो।

----- #yoursआशीष✍️😇🙏

-


24 MAY 2022 AT 11:32

बड़े खुश होते हैं वो,
मुझे बर्बाद होता हुआ देखकर,
उन्हें क्या पता,
मुझे मुस्कुराकर, फिर आबाद होना आता है;
बड़े खुश होते हैं वो,
मुझे गिरता हुआ देखकर,
उन्हें क्या पता,
मुझे उठकर, फिर सम्भलना आता है।
बड़े खुश होते हैं वो,
मुझे टूटता हुआ देखकर,
उन्हें क्या पता,
मुझे बिखरी उम्मीदों को ,फिर जोड़ना आता है;
बड़े खुश होते हैं वो,
मुझे हारता हुआ देखकर
उन्हें क्या पता,
मुझे हार कर, फिर से जीतना आता है।
- #yoursआशीष✍️😊🌻

-


16 MAR 2022 AT 14:56

कोई न कोई रास्ता जरूर होगा,
इस सफर का कोई मुकाम जरूर होगा।
कोई बात नहीं ,जो भटक गए,
कोई बात नहीं , जो अटक गए;
चल उठ, फिर आगे बढ़ ,मुसाफ़िर,
कोई न कोई रास्ता जरूर होगा,
एक दिन तू ,...मशहूर जरूर होगा।
एक दिन तू ,...मशहूर जरूर होगा।
----✍️Yoursआशीष🙂💖

-