यदि आप जीवन मैं सफल होना चाहते हैं
तो अभी से आप एक सफल व्यक्ति की तरह
आदतें अपनाना शुरू कर दीजिए..।
क्योंकि ऐसा करने से यकीन मानिए..
कुछ ही सालों में आप सफल हो चुके होंगे।🕊️-
If you have any problem from me
So... you can change your path
But.. I.. never change myself
For you........ 😠😠-
ऐ मंजिल के मुसाफिर, तू चल, तू चल,
थक हार कर मत बैठ, आगे बढ़, तू चल,
कोई नहीं है तेरे साथ, तेरी किस्मत तेरे हाथ।
मंजिल तुझे बुलाती है, चल मंजिल के राही,
चल मंजिल के मुसाफिर, तू चल, तू चल।
अपना नाम करने, आगे बढ़, तू चल,
हताश मत हो, निराश मत हो, आगे बढ़।
ऐ मंजिल के मुसाफिर, तू चल, तू चल,
गिर कर ना गिर, थक कर ना थक।
फिर से उठ, तू फिर से आगे बढ़,
नामुमकिन को मुमकिन कर, तू चल।
मेहनत कर, रियाज़ कर, अभ्यास कर,
होगा तू कामयाब, मन में यह विश्वास कर।
थक हार कर मत बैठ, आगे बढ़, तू चल,
ऐ मंजिल के मुसाफिर, तू चल, तू चल।
#Success🏄🏻♀️🏇-
माना कि मेरी मोहब्बत एकतरफा है
पर तुम मुझे गलत ना समझना
चाहती हूं मैं तुम्हें सिद्दत से
पर तुम मुझे गलत मत समझना
हो अगर बस में ताजमहल
वो भी मैं तुम पर वार दूं
मगर तुम मुझे, गलत मत समझना
कह दिया है हमने तुमसे
प्यार ना कर सको, तो नफरत मत करना
हमारे इश्क को तुम यूं गलत ना समझना।
💝💕💘दिल की कलम से लिखा है ..
पैगाम ..पर तुम हमें गलत मत समझना।-
जो दुनिया को भुलाकर अपनी मस्ती में जिया करते हैं।
वह शायर ही तो कोहिनूर हुआ करते हैं।✍🏻🙏🏻-
मेरे मित्र याद रखना...अगर तुम में कोई खूबी है
तो उसे अपने तक सीमित मत रखना
इस दुनिया में सफल होने के लिए
खुद की खूबी खुद को ही उजागर करनी पड़ती है।
और अगर वह खूबी खुद तक सीमित होगी
तो वह तुम्हारा शौक होगा खूबी नहीं।
हमें नाम खूबियों से मिलता है हमारे शौक से नहीं।-
मैं अभी जीवन के ऐसे दौर में हूं
जहां पर चुनौतियां मेरे सामने है
क्यों कि जिंदगी मेरा इम्तिहान ले रही है
उसे लगता है कि मैं हार जाऊंगी...
पर मेरा संघर्ष जारी है
हो सकता है कि मैं ...
जिंदगी के इम्तिहान से हार जाऊं
पर मुझे यह अफसोस नहीं होगा
कि मैंने संघर्ष नहीं किया
हो सकता है कि शायद...
मैं संघर्ष से जिंदगी की जंग जीत जाऊं।
😊Think Positive in life Maybe You will win 1day 🤠🤘🏻-
Believe in yourself
You are the most perfect in your life.
Never judge to anyone
Because noone is yours here.🏆-
मुझे मेरी मंजिल से मिलवा दो।
और कितनी मेहनत करवाओगी।
थक कर कहीं गिर ना जाऊं
मुझे और कितना दौड़ाओगी।
ना जाने कब मिलेगा वह मुकाम
जिसके लिए मैं बेचैन हो रही हूं।
दिलवा दो मुझे मान सम्मान
प्रिय तकदीर
मुझे मेरी मंजिल से मिलवा दो।-