QUOTES ON #WISDOMOFCAT

#wisdomofcat quotes

Trending | Latest
29 OCT 2021 AT 11:12

सबसे अच्छा कर्म -
उत्तरदायित्व
सबसे ऊँचा धर्म -
मानवता
सबसे उचित धन -
संस्कार और मेहनत ।

-


10 NOV 2020 AT 13:24

वास्तविकता


परिवार

-


5 OCT 2020 AT 9:31

Yesterday's failure is yesterday's
story which is over.
Today, hold on to yesterday's
lesson and step ahead
towards your goal once again.
Good morning.

-


17 SEP 2020 AT 7:50

Don't depend
"too much"
on anyone,
It reduces
your
Self-confidence.

-


16 SEP 2020 AT 9:43

भाग कर होगा क्या, भाग कर जाओगे कहा,
आज एक मुश्किल से भागोगे,कल कोई दूसरी आयेगी ।
सामना करो , डटे रहो,
ताकि सर ऊँचा कर के जी सको ।
इसलिये यूँ भागो मत,
सामना करो, डटे रहो ।

-


7 JAN 2021 AT 10:56

Your Today is an outcome
Of what you did Yesterday,
Your Tomorrow will be an outcome
Of what you are doing Today.

Jyotsna Gaur.

-


25 NOV 2020 AT 11:54

भले ही माँ तुमने कन्धे पर बिठा कर जहाँ नहीं दिखाया हो,
पर मुसीबतों से लड़ कर खुद आगे बढ़ना सिखाया है ।
भले ही बचपन में माँ तुमने बहुत महँगे कपड़े खिलोने ना दिलाए हो,
पर महँगे आदर्शों का पाठ निश्चित ही पढाया है ।
भले ही देने वालों ने अगणित संघर्ष दिये हैं हर रास्ते पर माँ,
पर हर संघर्ष में डटे रह कर उनसे सीखना तुम ही ने बतलाया है ।
माँ,
नहीं था कोई जब भी घबरा कर कांपते हाथों को थामने,
चट्टान की तरह पिता की जगह हर बार तुम्हें खड़े पाया है ।
कोई कहता रहे कि ये मेरी किस्मत है जो पिता का साया हिस्से नहीं आया है,
मैं तो फिर भी खुश हूँ माँ,
तुम में माता पिता दोनों को पाया है ।

-


5 OCT 2020 AT 17:59

Your mistakes.
Keep learning.
Keep moving.

-


12 SEP 2020 AT 14:21

इस ज़माने की ।
मैं तो खुद ही अपना ज़माना हूँ अब ।

-


9 SEP 2020 AT 8:01

Be determined to not to step back.

-