If I stop smiling
I hope you will at least ask why-
बहार में,
बहार का रंग,
बहार से देखा ना गया!
बहार,
बहार से जलने लगी,
और पतझड़ आ गया!!
-
हर मोहब्बत इतनी अधूरी क्यूँ है..
हर मुलाकात के बाद जुदाई क्यूँ हैं..
हर वक़्त तुम्हारी याद सताती क्यूँ है..
दिल के पास हो के भी वो दूर क्यूँ हैं..।
-
समझदार हूं मैं तो...
यह बात , बोल कर, मुझे ही हर किसी को क्यों समझना पड़ता है,,
"रहने दो नासमझ है वह,,
क्यों बार-बार वह नासमझी करता है,..,
बार-बार समझदारी से मुझे ही क्यों चुप रहना पड़ता है..,,
"तुम तो समझते हो न...,"..
यह लाइन बोल मेरी कितनी बातों को ना समझा जाता है....,,
समझदार की गिनती में लाकर क्यों मुझे खुलकर हंसने से रोका जाता है,,,,..
-
Don't wait for the right time to answer their "WHY ?". because,
they don't wait to hunt for it.-
From ' We destined to meet 😍'
to ' Why did we meet 😢'
life goes on🏂.
-
Caged...
Wings which we can’t fly with,
Eyes which can’t see the desired things,
Dreams which can’t be fulfilled,
Life which can’t be lived up as per choice.
That’s not life.
That’s a cage.
We all are caged in societal barriers.-
क्यों जिंदगी इतनी मुश्किल हो जाती है
की हम चाह कर
भी उसे आसान नहीं बना सकते😞-
To this day
I haven't seen you
But ..
You are already in my heart
Why can't I say that I want only you?❣️-