।।खौफ।।
बहुत सोच कर हाल पूछते हो,
बहुत समझ कर सवाल बूझते हो,
लगता है खौफ में हो किसी शैतान के,
जो छांट-छांट कर भगवान पूजते हो।।
#whenmoonwrites-
Request to people who follow to gather follow and then unfollow...
Dont be such flicker headed, there would be many other important decisions in life that you would need to stick to..dont start on wrong foot☺️😊
Ps..I WILL UNFOLLOW YOU..
Or May BLOCK you..-
।।मना लो।।
अंगारों से जो बना रखे हैं शिकवे
हाथ जलने लगे हैं, कब तक थामोगे
जिसने सुलगाया, वो तिल्ली तो कबकी भुज चुकी
सिर्फ धुएं को, कब तक नुकसान जानोगे
मौका भी है, पानी भी है, बहा दो इनको
हाथ बढ़ाओ, मना लो, कब तक बुरा मानोगे ।।
#whenmoonwrites-
बहुत सस्ता है भूल कर खुद को रिहा करना
याद रखने की कीमत, किश्तों में चुकानी पड़ती है
एक पाई जोड़ते हो जो किसी की याद में
दो पाई किसी और के हिस्से की लगानी पड़ती हैं
#whenmoonwrites-
अरसा हुआ घर तो आओ, थोड़ी इधर उधर की सुनाओ
कुछ खाओ, न खाओ, बस अंदर की बात बताओ
किस की सास ने ली बहु से टक्कर
किसकी बहन का किस से चक्कर
किसने कूड़ा फिर सड़क पर डाला
किसने मकान मालिक को पीट डाला
कौन भाग गया पति को छोड़
किसने दिया किसका माथा फोड़
किसने उठाई शर्मा की कमिटी
किसने SALE में दुकानें समेटी
तुम्हे तो पता है न, उसे किसने मारा
NEWS से बड़ा नेटवर्क तुम्हारा
बातें बनाएंगे, फैलाएंगे, किसी से क्या डरना
चाहे गाली देलो, पर काम की बात न करना।।
#SARCASM #व्यंग्य #whenmoonwrites-
I wont mind..
you being larger than me
Till
You start from the point
Where
I have my feet on the ground..
#whenmoonwrites-
बहुत बचाया, कहां कहां छुपाया
प्यार में लपेटा, भरोसा उढ़ाया
बंधन की आस, बंदिश कहाँ लग गयी
आवारगी की, तुम्हे भी हवा लग गयी।।
#whenmoonwrites-
ऐ चाँद
कहो जो कहना है,
किसका लिहाज़ है
जो छुप रहे हो हर दरस
बादलों का क्यों हिजाब है
सोच में हो, मेरी आँखों में है नूर किसका
और क्यों बेमकसद, तुम्हारा ये आब है??
#whenmoonwrites-
जानलेवा हैं दो पल,
उस अजनबी के साथ
जो आंखों से टटोल ले,
दिल में दबी बात
बातों का जादूगर,
बिछा दे लब्जों का जंगल
और लूट ले बीच में,
तुम्हारे कीमती जज़्बात
बस दूर ही रहा करो,
हम शायरों से जनाब।।
#whenmoonwrites-
....Magnet...
We have sides that repel each other
But we stick well when not repelling..-