कशमकश...
ओ मांझी!
अब माज़ी से दूर ले चल कहीं,
इन विचार-गह्वरों में धँसता जा रहा हूँ मैं,
जीवन की तलाश में था निकला,
फिर क्यूँ प्राण-सरिता से विह्वल होता जा रहा हूँ मैं?-
हज़ारों फ़ासले तय करने चले थे साथ-साथ
पर ...
हर मंजिल से पहले
मुख़्तसर से फ़िगार हुए
कुछ तुम भी कुछ हम भी।
न चाहा कि चाहकर भी चाहतों के बुरे बनें
कुछ तुम भी कुछ हम भी।
पर ...
सब्र के इम्तेहान के आगे बेबस और ख़ुदी के गुमान में मशगूल हुए
कुछ तुम भी कुछ हम भी।
हर शख्स जिससे अपना मतलब न निकला
महरूफ हुए कुछ तुम भी कुछ हम भी।
अपनों की यकसानियत और ग़ैरों की रूमानियत से
मुतासिर हुए
कुछ तुम भी कुछ हम भी।
फिर क्यों परेशां हों इन नज़दीकियों के सैलाब से
आओ आख़िरी फ़ासले मुक़म्मल करें
कुछ तुम भी कुछ हम भी !-
Ennui and Weltschmerz —
The French and German of Dejection
(Full piece in the caption)-
When the world talks about novelty,
Express lost, and a goal of reality,
Least bothered by the happy grain
Try investing in your solitary pain.
Slowly drain from these pale veins
Compassion, reeling into remains,
Hurt, short of a cordial sympathy.
Muster along and the amber birds
Edging towards the eternal freefall
Revive? Survive? Don't bother at all!
Zeugma is this world and it's words.
-