उसके बिना हमनें जीना सीख लिया हैं।
दो, चार तस्वीरें जो थी मेरे पास आज उसे
फाड़ कर फेक दिया है।
घमंड हैं उसे हम उसके बिना जी नहीं पाएंगे
इस घमंड को आज हमने तोड़ दिया हैं।
अंदर से टूट गया हूं उसके प्यार में
पर खुद को हर रोज जोड़ने की कोशिश करता हूं
उसके याद में
बुरा ना सोचूंगा और ना ही उसे कभी बोलूंगा
ऐसा करके मैं खुद के प्रेम पर सवाल नहीं उठाने दूंगा
किसी को
वक्त जैसा भी गुजारा था उस हर वक्त में वो मेरी ही तो थीं।
आज शायद इस वक़्त ने उसका वक्त किसी और को दे
दिया इसलिए आज वो किसी और की हो गई कुछ पल में ही
शिकायते तो आज सिर्फ मेरी इस वक्त से हैं
जब भी बदलता हैं हर इंसान को अपने साथ बदल देता हैं।
वरना कसूर उनका भी नहीं था ये वक्त नहीं बदलता
तो शायद वो आज मेरी बाहों में होती हर बार की तरह-
//Waiting//
She sits
beside The
mirror, the lake
And places a bindi,
A glowing full moon
Between her thick
black brows,
(Full poem in the caption)-
दिल के दरवाजे पर
ये किसकी लाश है।
छूकर देखो धड़कन,
अब भी कुछ साँस है।
किसी ने इश्क़ में सपने दिखाकर,
बना लिया होगा वक़्त गुज़ारने का सहारा
दिल के हाथों मजबूर होकर,
वफ़ा में हारा लगता है बेचारा।
उसके आने के इंतजार में,
अब भी साँसों को बचाए रखा हैं।
वो आए या ना आए वापस,
एक विश्वास जगाए रखा है।-
Tareeke to bahot hai unke pass
Mujhe satane ke ,
Kabhi yaado mai aa kar
to kabhi khwabo mai aa kar...-
चल आ आज कुछ बात करें
तू मेरी खामियों को सरेआम कर
मैं तेरी कमियों को नजरअंदाज करूं
चल आ आज कुछ बात करें
तू तोहमत कोई मेरे नाम कर
मैं तेरे हर इल्जाम पर एतबार करूं
चल आ आज कुछ बात करें
तू कोई बद्दुआ मेरे हक में कर
मैं अपनी हर इबादत तेरे नाम करूं
चल आ आज कुछ बात करें
तू मुझे फिर से छोड़ जाने का इरादा कर
मैं आखिरी सांस तक तेरा इंतजार करूं
-
The things I was searching around
were waiting for me
to search them inside me.
-
From dimples to wrinkles
I will be there for you....🤝
Even if How much grief
should not come in life?
Still I will love you
as I do today.
Admittedly,
we have never
met each other till today,
but the day we meet you
will truly imprison me for a lifetime. ...-