-
नेताओं की चीख में खामोशी का मधुर राग है
लोकतंत्र में उंगली पर ये सबसे स्वच्छ दाग है।।-
Babuaan. log dhyan se election chal rha bihar me ..!!
Shi button dawana wrna frse farebi sarkar n Ajai ..!!-
हर किसी को पसंद आ जाऊं
अरे मैं पांच सौ का नोट थोड़े हूं
बड़े बड़े लोग पूछें हालचाल मेरा
माफ़ कीजियेगा मैं वोट थोड़े हूं-
It's time to show them
a correct finger
before they show you
the wrong one.-
मैं मीनारों पर चढ़ कर अज़ान दूंगा,तुम मंदिरों से भजन गाना,
एक जम्हूरी त्योहार आया है, ज़रा सोच समझकर बटन दबाना !!
میں میناروں پر چڑھ کر اذان دوں گا,تم مندروں سے بھجن گانا..
ایک جمہوری تہوار آیا ہے, زرا سوچ سمجھ کر بٹن دبانا !!-
मेरे मज़हब ने ही मुझे यहाँ सबसे ज्यादा चोट दिया ।
हर किसी ने जात पूछा और फिर जाकर वोट दिया ।
-
कहते है यहां लोग की ये शहर-गांव तो सभी का है,
क्यूंकि बिना मांगे संसार पाना भी तो खेल हुनर का है।
जीने को मरता है जो गरीब से ज्यादा अमीरी का है,
क्यूंकि मृत्यु को टालने का खेल भी तो हुनर का है।
पूरी चाहतें हो या ना हो सब तो उसका खरीदी का है,
क्यूंकि आदमी को प्यार करना भी तो खेल हुनर का है।
कंठ कोमल नहीं तो उसको गीत स्वीकार सभी का है,
क्यूंकि हवा-पानी चुराने का खेल भी तो हुनर का है।
अंगार दुखियों के गले का हार तो थोड़ा सभी का है,
क्यूंकि राजनीति का तो कुछ नहीं तो खेल हुनर का है।-