पिता
एक स्तंभ हो आप,
एक विश्वास हो आप,
आपसे हैं अस्तित्व मेरा,
पिता ये नाम हो आप।-
खुद पर विश्वास करो , घमंड नहीं
अपनी कहो , पर दूसरों की सुनो भी
-
खुद पर विश्वास बनाये रखना चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों न आये थोड़ा हौसला बनाए रखना आस हारने की नहीं आस जीतने की खुद में जगाए रखना
दुनिया पर नज़र नहीं बल्कि खुद पर नज़र बनाए रखना
-
प्रभात हो या रात हो, चाहे जैसे हालात हो
हिमालय की चढ़ाई हो,राहों में कितनी भी कठिनाई हो
बढ़ता चल रुक जाना नहीं
जब तक मंजिल को पाना नहीं
वक़्त ना ख़राब कर, हर पल का हिसाब कर
गलतियों को स्वीकार कर, फिर उसमें तू सुधार कर
बहाने बनाना छोड़ दे, मेहनत कर जी तोड़ के
हिम्मत की चादर ओढ़ के, तुफानों का रुख मोड़ दे
आलस का कर दे त्याग तू,पानी में लगा दे आग तू
खुद में रख विश्वास तू,नित दिन कर अभ्यास तू
असफलताओं से घबराकर न हो निराश तू
हौसलों की उड़ान से छू ले आकाश तू
दृढ़ निश्चय के साथ करता रह प्रयास तू
धैर्य का दामन थामे रह इक दिन लिखेगा इतिहास तू
-
किसी पर जल्दी विश्वास मत करो यारों
ये दुनिया बड़ी मतलबी है
लोगों को वक्त नहीं लगता है
विश्वास तोड़ने में......-
दोस्ती पर भरोसा करना गलत है
तो सजा दो मुझे,
अगर मेरी अलफाजे गलत है
तो मिटा दो मुझे,
-
गलती को माफ किया जा सकता है,
धोखे को नहीं
दिल तोड़ने वाले को माफ किया जा सकता है,
विश्वास तोड़ने वाले को नहीं-