बहुत घूम आये सकूँ की तलाश में हम,
लेकिन घर जैसा सुकून कहीं और न मिला ।।-
ईश्वर का हमें दिया हुआ,
सबसे कीमती तोहफा,
कुछ और नहीं बस हमारे मम्मी पापा हैं ।।😘-
गणपति जी है रिद्धि-सिद्धि के दाता,
प्रभु है दीन दुखियों के भाग्य विधाता,
यहीं तो है ज्ञान-सागर अपार,
जो करते है हम सबकी नैया पार।।
।। *गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं* ।।-
इस तपती धुप में हमे मोहब्बत पैगाम आया ,
गुलाब के रूप में हमनें पसीने से महकती हवाओं को पाया।।-
लिख तो दूं शायरी उनकी मासूमियत पर फिर डर लगता है,
कहीं हर कोई उनका तलबगार ना हो जाये ।।-
साहेब न जाने क्यूँ मिली
मुझे अनजानी सी सज़ा,
अब तुम ही बताओ मैं कैसे पूछूं तकदीर से
कि आख़िर मेरा कसूर क्या है?-
जनाब दिखावे की ज़िन्दगी
की बस इतनी सी कहानी हैं,
हकीकत तो एक दिन
सबके सामने आनी हैं ।।-
इश्क़ की खातिर सबने
यहां अपना चैन खोया है,
जनाब आप क्या,
कोई भी यहां चैन से कहाँ सोया है।-
तेरे जाने का ग़म कैसे न करूँ,
अपनी आँखों को कैसे नम न करूँ,
मेरे अरमान तो मेरे दिल में ही जल गये,
अब तेरी यादों को दिल से कैसे कम न करूँ।।-