नज़र रख हर चेहरे पर , गिने चुने वफ़ादार होंगे..
तेरी बेवसी पर खुश होंगे, इस तरह के भी यार होंगे...-
शब्दों की छुवन भी
कितनी अच्छी है
बिन वजह के
मुस्कुराना सिखाती है...
सुप्रभात☺️😊-
टिप-टिप ये
बरसते हैं, क्यों
काले ये बादल गरजते हैं, क्यों...
टिप-टिप ये आँसू पिघलते हैं,क्यों..
दिल में खलिश ये मचलते हैं, क्यों..
जाने ना तू पहचाने.......
सपने हैं जो अंजाने.... ..
ये भुलाएं ना भुलाएं..वो यादें...
-
ज़ब 9 महीनों की वो बच्ची उन दरिंदो का शिकार हो जाती है
अरे देखी नही अभी जिसने हैवान दुनिया की असलियत जाने वो कैसे झेल जाती है
12 साल की स्कूल जाती लड़की भी जब उन दरिंदो को माल नज़र आती है
और शामिल हो उन दरिंदो में एक बेटी का बाप, सच में इस दिन इंसानियत हार जाती है
जब 20 साल की लड़की को अकेले पाकर उसकी चुन्नी खींची जाती है
द्रौपदी के चिर हरण पे आये थे जो श्रीकृष्णा आज मुझे वो कहीं नज़र नहीं आते है
जब शादीशुदा औरत भी उन दरिंदो का शिकार बन जाती है
उस दिन पता चलता है, हमारे देश में देवी नहीं हवस पूजी जाती हैं
जब 80 साल की बूढ़ी अम्मा जो अब चल भी नहीं पाती है
ना जाने कैसे इन दरिंदो को उसमे अपनी माँ नज़र नहीं आती है
जब 9 महीने, 12 साल, 80 साल की औरत की इज़्ज़त से खेला जाता है
तब समझ आया की बलात्कार उम्र का मोहताज़ नहीं होता है-
पूरे दिन हिन्दी के गुण गाने वाले
शाम होते ही अंग्रेजी की तलाश में
ठेकों पे दिखाई दे रहे...🍺😂😂-
हम तो कब के जल गए होते ज़माने के आग में
ये तो आँसू है तो जिसने अब तक भिंगोये रखा है।-
बहना
तू छोटी है मुझसे
पर अपनी बहन का हक़ बड़े प्यार से निभाती है
तुहीं मेरा गुरुर, तुहीं मेरा शान, बहन तुहीं है एक मेरी जान
मैं उदास होऊं तो मुझे समझाती है
तू मुझसे छोटी है मगर कभी कभी डाँट भी लगाती है
तू लाडली है दुलारी है समझदार है, थोड़ी नादान भी है
बातें भी छिपाती है, फ़िर खुद हीं बता जाती है
अपने बहन का हक़ बड़े प्यार से निभाती है
बहना तू छोटी है पर अपना हक़ बड़े प्यार से निभाती है-
छलकते तो दोनों ही है
चाहे हाथों में भरे जाम हो
या आंखों में भरे आँसू...-
आशिक़ तो वो होते है
जो सूरत से इश्क़ करते है
हम तो गँवार है साहेब
सीरत से दिल्लगी कर बैठे...-
ये नसीब की बात ना करें हुजूर
ये किरायेदार है इनका एक ठिकाना नहीं होता..-