Bda gumsum sa yaar e Mera...,
Puch v le Jo swal e tera...,
Khamosi Ka sabab kb tk liye baithogey...?
Sawalo k bochhar ko andr kb tk rokogey?...-
31 AUG 2020 AT 16:10
14 AUG 2020 AT 8:58
मोहब्बत कि ज़ंज़ीर से डर लगता हे,
कुछ अपनी तफलीक से डर लगता हे.
जो मुझे तुजसे जुदा करते हे,
हाथ कि वो लकीरो से डर लगता हे.-
11 AUG 2020 AT 8:36
घायल कर के मुझे उसने पूछा,
करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर
होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।-
31 AUG 2020 AT 16:15
U gumsuda rehna koi smjhdari to nhi?
Khud k sawalon ko dfn krna koi hosiyari to nhi...🙄-
14 AUG 2020 AT 8:35
हाथों में लकीर नहीं,
फिर भी मोहब्बत करता हूँ,
सुना है तेरी मोहब्बत में जादू है,
इसलिए भी तुमसे ही मोहब्बत करता हूँ।
❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️-
15 AUG 2020 AT 7:14
मौजे राबानी था
कश्मकश जवानी था
खून अभी तो उबला था
ठंडा कहा होने बाले था।
जब तक मार न दूँ अनगिनत दुश्मन
दिल को ठंड कहा मिलने बाला था-