QUOTES ON #UPSC_ASPIRANT

#upsc_aspirant quotes

Trending | Latest
15 AUG 2020 AT 23:37

मंजिल का दरवाजा, लगा है जिस पर ताला
मेहनत की चाबी से ,खुलेगा एक दिन साला!

-


16 AUG 2020 AT 18:08

मंजिल मिल जाने पर, लोग चाहेंगे कि हो आपका काम काला...
अपनी इज्जत कम मत होने देना, चाहे सामने आए कैसा भी नाला...

-


8 OCT 2020 AT 14:06

बेबस हूँ मैं "हिमांश", मग़र हौसलों में अभी उड़ान बाकी है
हारा हूँ ख़ुद से ही, अभी जीतने को तो अभी सारा जहां बाकी है

जिन्होंने तपाया है ख़ुद को ज़िन्दगी की हर एक तपिश में,
उनके लिए तो ज़िन्दगी की अभी हर एक शान बाकी है॥
"सब्र एक बाँध"

-


5 OCT 2020 AT 13:23

"हिमांश" हौसलें के तरकश में, कोशिश का वो एक तीर ज़िन्दा रख
हार जा चाहें सब कुछ ज़िन्दगी में, फिर भी बस जीतने की एक उम्मीद ज़िन्दा रख॥

-


13 OCT 2020 AT 19:01

कुछ अँधेरा इसलिए भी रहा कि हौसलें कम न होने दिए,
डराती रहीं रातें, मग़र हमने भी सवेरे कम न होने दिए॥

-


24 SEP 2020 AT 15:03

"हिमांश" कोई न समझ सका हमें यहाँ, इसलिए खुद को समझाने चले
सुनो ए किताबों, हम तुम्हारे साथ एक दुनियाँ नई बसाने चले॥

-


30 AUG 2020 AT 19:48

Be not afraid of growing slowly, Be afraid of standing still.
(धीरे-धीरे बढ़ने से डरें नहीं, स्थिर रहें)
~Unknown

-


21 SEP 2020 AT 22:41

सब्र-ए-ज़िन्दगी एहसास क्या है,
यहाँ जिया बस वही है जिसको जग ने हताश किया है

"हिमांश" कहते हैं यहाँ शीशे की तरह टूट न जाना,
यहाँ जीता बस वही है जिसने ख़ुद को हर बार तलाश किया है॥

सब्र-ए-ज़िन्दगी एहसास क्या है..!!!

-


9 OCT 2020 AT 16:22

Live without Life,
Life without Present

Living without Experience,
Experience without Changes

Changes without Acceptance,
Acceptance without Thinking

Thinking without Resistance,
Resistance without Movement

"Possible???"

-


22 APR 2020 AT 15:52

सपना है वर्दी पे सितारे... और ख्वाइश है वो सम्मान...
पूरी है कोशिशें... बस अभी अधूरी है पहचान...

-