QUOTES ON #UNRULY_MB

#unruly_mb quotes

Trending | Latest
15 FEB 2019 AT 20:01

उम्र लगभग बराबर थी
पर एक 'जवान' कहलाया और दूसरा 'हैवान'

-


15 FEB 2019 AT 21:30

If a girl bleeds she becomes capable of producing new life
But a boy first become capable then he bleeds to save existing lives

-


17 JAN 2019 AT 17:48

JUNG ho ya JUNGLE
मियाँ, बात शेरों की ही होती है

-


19 DEC 2018 AT 16:37

Want to go in a deep sleep
And waking up forgotten everything

-


27 AUG 2018 AT 11:12

जब महसूस अकेलापन हुआ
वो मेरे साथ वहीं थी

बहुत कुछ सिखाना चाहा उसने मुझे, एक ना सीखी उसकी, छोड़ दिया उसे
...फिर क्या, सीखना तौ एक दिन था ही, गिनकर सीखा
ताज्जुब तो जब हुआ, इतने सब के बाद भी
निछल मुझे और नया सिखाने वाली वही थी

जब इस दुनिया से नफ़रत हो गई
तब मेरे लिए एक नई दुनिया बनाने वाली वही थी

ऐै किताब! तेरी हर बात सही थी

-


12 JAN 2019 AT 16:52

हमारी नज़र क्या पड़ी किसी और पर
तुम तो नाराज़ हो गए
सोचो.....!
हमने तो तुम्हारी नियत डोलते देखी है

-


15 FEB 2019 AT 19:21

यह सोचकर लिखा था कुछ
कि लोग पढेंगे
नाम होगा हमारा

फिर समझ आया कि पहले नाम बनाना पड़ता है

वरना लिख तो यूँही कोई भी लेता है, आम है
पर पढा तो सिर्फ उन्हें जाता है जिनका नाम है

-


7 FEB 2019 AT 19:11

मैने सोचा,
गुलाब अगर असली दूँ तो कुछ देर मे मुरझा जाएगा
और नकली दूँ तो वो महक कहाँ,

करूँ तो आख़िर क्या!

वो बोले, "बहुत परेशान लग रहा है गुलाब मेरा"

This is how a beautiful rose was Gifted.

-


10 JAN 2019 AT 20:31

जिंदगी खुली किताब है हमारी माना हमने
पर उसे पढ़ पाना हर किसी की बस की बात नहीं

-


16 JAN 2019 AT 14:03

Respect every second
Believe me!
Days will be yours

-