इतने अपने से लगने लगे हैं
कि हम नये ख़्वाब गढ़ने लगे हैं।-
17 JUN 2021 AT 18:41
जब कभी मैं सोचता हूँ मोहब्बत मेरे लिए नही हैं
तभी तुम नज़र आ जाती हो-
26 NOV 2017 AT 13:10
दुनिया से दुर कही रह लुंगी
ना हो तो जोग भी सह लुंगी
मैं भी मीरा हो जाती हूँ
जब जब मन में तुम होते हो-
16 OCT 2017 AT 7:17
A letter to the girl who would, perhaps someday, fall in love with me...
(Letter in caption)-
9 DEC 2017 AT 20:27
सबसे बड़ा झूठ हमने जो ज़िंदगी से कहा हैं
के अब वो मेरे दिल में नहीं रहा हैं
ज़िंदगी ने जताया कई मर्तबा है वो संगदिल
फिर भी सनम का हर सितम हँस के सहा हैं
-