QUOTES ON #UNIQUESITENDER

#uniquesitender quotes

Trending | Latest

गुलाब जामुन ने रसगुल्ले से प्यार का इज़हार कर दिया,
तो रसगुल्ले ने गुलाब जामुन को कहा मैं रौशनी हूँ तू अंधेरा, जाके ढूँढ ले तू कहीं और बसेरा।
तो गुलाब जामुन ने भी कहा - हम दोनों को बनाने वाला हलवाई है, कहाँ मैं कोमल सा मैदा और तू फटे हुए दूध की मलाई है।

-



ना तो तुम Proper Block करती हो,
ना तो तुम मुझे दिलों जान से प्यार करती हो,
तुम्हारी सहेली से पता चला है...
कि तुम Block करके भी बार-बार मेरी Profile पर नज़र रखती हो।

-


20 OCT 2020 AT 13:36

Kuch to
bata jindagi .
Apna pta jindagi .

-



वो सोचती है कि मुझसे बात किए बिना रह नहीं पाएगा,
ओ प्रिय ये इश्क़ है बुखार नहीं जो दवा से उतर जाएगा।

-



जो ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाने का करते थे वायदा,
आज वही कहते हैं! इस इंसान से मुझे क्या फायदा।

-


16 OCT 2020 AT 17:40

मोहब्बत वो नहीं जो आपको मौत से रूबरू कराए
मोहब्बत तो वो है जो आपको जीना सिखाए ..!!!

-



मतलबी दुनिया का ज़हर तो सब में है घुलना,
पर इस मतलब की दुनिया से हमारी न करना तुलना।

-



तुम्हे चाहता बहुत हूँ पर बता नहीं पाता।
तुम सिर्फ प्यार नहीं ज़िन्दगी हो मेरी...
बस ये जता नहीं पाता।

-



बहुत से लोग गरीबों को दान किया करते हैं
पर कुछ लोग तो रोटी का निवाला
खिलाकर भी छीन लिया करते हैं।

-



फिर तो...
आँखें होते हुए भी हम अंधे हो जाएंगे,
और दिल होते हुए भी दगाबाज़ कहलाएंगे।

-