अपनी मंजिल को खुद के जूनून से पाया है,
माँ की ख़्वाईश को कदमों में लेकर आया है।
गरीबों के दर्द को समझने वाला फ़रिश्ता,
दिल में सभी के खुशियों का तूफा ले आया है!!-
जब समंदर रूठ गया और
साहिल भी ढह गए,
कश्तियां भी डूब गई
और परिंदे भी उड गए,
बदलना चाहता था रूह
खता हुई क्या हमसे
क्यों बस मुझे ही छोड़ गए,
😢🅿️😭-
_पैगाम_
तूफान की शिरकत है
या मौत का पैगाम....
मै इतना खामोश
पहले कभी न था...-
उठते हुए तूफ़ान शायद नहीं देखा
देखो मुझे तुम ज़रा सा शायद
मुझसे ज्यादा गहरा समुद्र नहीं देखा
आपने..!!
❣️
- 𝚊𝚍𝚒𝚒..™-
भ्रम टुटा साथ छूटा रास्ते तन्हा हो गए
दुनिया की अंधी भीड़ में गुमनाम हो गए!!-
तूफानों से डर नहीं लगता, उनसे ही आगे बढ़ी हूँ,
कश्ती हूँ छोटी सी पर, जहाज के समान खड़ी हूँ!-
इश्क़ के तूफान में अश्क़ों का सेलाब जरूरी है ,,
हर बात पर एक हो दोनों कौन सा जी हुजूरी है,,-
हवा से तो चलने का सबब पूछा गया
पता करो तूफान से ये कब पूछा गया ?-
हर किसी की कश्ती निकलती है तूफ़ान के बीच से,
कुछ बच निकलते हैं कुछ डूब जाते हैं।-
ये जो बाहर तूफ़ान मचा है ,
ये तो कुछ भी नहीं ,
असली तूफ़ान तो ,
तेरी यादो ने मचा रखा है ,
जो थमने का
कभी नाम ही नहीं लेता.!!!!
-