गलत करने वाले तो मुँह उठा कर
कही पर भी चले जाते है !
सर तो शर्म से उनका झुकता है
जिन्होंने कुछ किया ही नहीं !!-
हर किसीको सफाई देने की जरुरत नहीं !
हम इंसान है -
Harpic नहीं !!-
पडोशी : तुम्हारे घर में इतना जोर-जोर से क्यों झगड़
रहे थे ?
Me : आज-काल में लोगो के पास 'बेटे की मोटर' ही
नहीं होती है !!!!
पडोशी : मतलब ?
Me : संस्कार !!! दूसरों की परेशानी देखी नहीं कि
आ गए परेशानी बढ़ने को !-
खुल के ले सको साँस जिंदगी वही है..
Oxygen कहो या Relation बात तो एक ही है !!!-
ईउउउउ छी !!!🙄
करने वाले लोगो को शायद पता नहीं की -
उनकी काया भी इस मिट्टी में मिलने वाली है !!! 🙏-
Frnd : बदल गई यार तू तो !!
Me : हाँ !! अब सारी जिंदगी तेरी तरह कमिनी तो
नहीं रह सकती ना !!-
मतलबी Frnds : Did I hurt you ?
Le Me : नहीं बहन !!
आप तो सिर्फ डस्ते🐍है hurt नहीं करते !-
मैं आपको सबके बारे में नहीं बता सकती !
मैं एक लड़की हूँ ,
Google की रिश्तेदार नहीं !!!-