हमीं में शायद है ऐब कोई,
कि यार अब घटते जा रहे हैं
चला किए थे जो चार साये
वो चार अब घटते जा रहे हैं
(More in caption)-
31 MAY 2021 AT 15:34
1 JUL 2017 AT 11:46
तुम्हे दर्द से भी इश्क़ होने लगेगा
अपना कुछ वक़्त मेरे नाम कर के तो देखो।-
16 JUN 2017 AT 22:02
She gave him all her time.
He gave her all his time.
Jealous,Time didn't give them enough time.-
19 JAN 2021 AT 18:59
दोस्तों वक़्त से बड़ा गिरगिट कोई नहीं,
कभी किसी का अच्छा तो किसी का बुरा..
वक़्त को सिर्फ़ वही समझ पाया है,
जिसने अपना सारा वक़्त गवां दिया हो!!-
31 MAR 2019 AT 23:26
मैं कदम-कदम बदलता हूँ यहीं,
वक़्त हूँ जनाब, एक सा रहना मेरा काम नही l-
21 APR 2022 AT 22:48
What is poetry,
if not
the spilled ink?
Time flying away
with just a blink.-