जब साथ मे विश्वास हो
मंज़िल तक पहुंचने की
एक छोटी सी आस हो-
15 JAN 2020 AT 14:57
The more clear you are in the vision of what you want in life, the brighter the spotlight will be to lead you on the right path.
-
18 JUN 2020 AT 14:25
#21
ट्रेन के सफर में एक बार एक व्यक्ति ने मुझे बहुत ही अच्छी सीख दी उन्होंने कहा कि
" बेटा जब तुम कामयाबी के सफर की शुरुआत करोगे तो अचानक से तुम्हारे चारो तरफ नकारात्मक लोंगो का आना शुरू हो जाएगा जो वही घिसी-पिटी समाज की बंदिशो और हालात का हवाला देकर तुम्हे पीछे घसीटना चाहेंगे । उस समय तुम सिर्फ उस व्यक्ति का ध्यान करना जिसे तुम अपना आदर्श मानने हो । उसके संघर्ष को याद करना कि कैसे उस व्यक्ति ने समाज की दकियानूसी बातों पर ध्यान न देकर कैसे अपने आप को एक मिसाल के तौर पर कायम किया और एक महान व्यक्तित्व बनाया "
-
8 FEB 2020 AT 12:31
हम प्यार करते हैं
कभी मान जाते हैं फौरन
तो कभी तकरार करते हैं-