QUOTES ON #THEKUSHAGRATRIVEDI

#thekushagratrivedi quotes

Trending | Latest
5 JAN 2020 AT 10:38

जब साथ मे विश्वास हो

मंज़िल तक पहुंचने की

एक छोटी सी आस हो

-


15 JAN 2020 AT 14:57

The more clear you are in the vision of what you want in life, the brighter the spotlight will be to lead you on the right path.

-


28 MAY 2020 AT 10:03

ठान ले

इस दुविधा से पार ले

-


3 JAN 2020 AT 9:33

क्योकि शुरुआत आपको ही करनी होगी

लक्ष्य प्राप्त करने के लिए

-


28 APR 2020 AT 17:35

ज़रा अपने भीतर तो झांक कर देखो ..

-


24 DEC 2019 AT 13:47

स्वयं का आलोचक होना अच्छी बात है बशर्ते
आलोचना रचनात्मक हो

-


18 JUN 2020 AT 14:25

#21

ट्रेन के सफर में एक बार एक व्यक्ति ने मुझे बहुत ही अच्छी सीख दी उन्होंने कहा कि
" बेटा जब तुम कामयाबी के सफर की शुरुआत करोगे तो अचानक से तुम्हारे चारो तरफ नकारात्मक लोंगो का आना शुरू हो जाएगा जो वही घिसी-पिटी समाज की बंदिशो और हालात का हवाला देकर तुम्हे पीछे घसीटना चाहेंगे । उस समय तुम सिर्फ उस व्यक्ति का ध्यान करना जिसे तुम अपना आदर्श मानने हो । उसके संघर्ष को याद करना कि कैसे उस व्यक्ति ने समाज की दकियानूसी बातों पर ध्यान न देकर कैसे अपने आप को एक मिसाल के तौर पर कायम किया और एक महान व्यक्तित्व बनाया "

-


8 FEB 2020 AT 12:31

हम प्यार करते हैं
कभी मान जाते हैं फौरन
तो कभी तकरार करते हैं

-


12 MAY 2020 AT 21:03

फिर से तुम आओगे

पर मुझे नहीं पाओगे

-


8 MAY 2020 AT 15:47

जो तुम अक्सर भूल जाती हो

मैं तुम्हारे साथ हूं

-