QUOTES ON #THEGREENHEARTEDGIRL

#thegreenheartedgirl quotes

Trending | Latest
3 MAY 2021 AT 12:35

Why it is always about our body???

(Full in caption)

-


4 JUL 2021 AT 10:38

किसी से बेहतर न सही हम,
लेकिन किसी से कमतर भी नहीं हैं।
हालात और वक्त बुरे ज़रूर हैं पर,
बस हार मानकर बैठ जाएं इतने बदतर भी नहीं हैं!!!

-


14 MAY 2021 AT 10:03

Sukoon?

Me*, My Pillow*, Darkness* & Music*

-


28 SEP 2020 AT 13:34

अब तो तेरी तस्वीरें भी करने लगीं हैं शिकायतें मुझसे,
के बस मेरी नज़रों को ही पता है,कितना देखतीं हैं वो इन्हें!
😌💚🥀

-


13 JUL 2021 AT 8:48

ये जितने भी तर्क आज हैं ना,
सब मज़ाक बनकर रह जाएंगे...
और दिलों में नफरत ना रखा करो दोस्तों,
इक दिन सभी राख बनकर रह जाएंगे!!!🌝

-


31 MAY 2021 AT 10:00

हे महादेव! बस इतनी कृपा मुझ पर कर जाओ ना,
जिस प्रकार पिया था आपने कालकूट,
उसी प्रकार मेरे मन की अशांति को हर जाओ ना!🙏❤️

-


11 SEP 2020 AT 14:24

Pata nahi aajkal ye,
Chhaya Kya jaadoo hai,💚🥀
Mujhme "mai" kahi baaqi nahi,
Sirf tu hi tu hai!💚🥀

-


1 OCT 2020 AT 12:05

-


12 SEP 2020 AT 8:11

I don't know how happiness actually looks like,
But whenever I see him,I feel happy😌💚🥀

-


10 MAY 2021 AT 12:17

🥀❤️🥀
सोच रही हूं क्या लिखूं!
अपनी खामोशी लिखूं,
या मेरे दिल में उठने वाला तूफ़ान लिखूं!
यूंही लिख दूं कुछ भी,
या फ़िर अपने दिल के अरमान लिखूं,
जी तो करता है,के अपना सारा वक्त तेरे संग बिताऊं,
तेरे ही नाम अपनी सुबहो-शाम लिखूं!
ये दिल तो हो ही चुका है तेरा,
सोच रही हूं अपनी जान भी तेरे नाम लिखूं!
🥀❤️🥀

-