QUOTES ON #TEAROTICA

#tearotica quotes

Trending | Latest
16 DEC 2018 AT 17:47

उफ़्फ़!!
एक कप चाय
दो लबों के निशान

-


25 MAY 2017 AT 5:49

सुना है तुम आज भी बनाती हो दो कप चाय

-


20 AUG 2020 AT 14:35

"इतना भी आसान नहीं होता मेरी चाय बनना"

एक कप साफ पानी,
गर्म करने को रख देते है.
फिर उसमें लौंग, अदरक,
चीनी और पत्ती मिलाते है
फिर उसमे दूध डाला जाता है
ज्वालामुखी सी उफनती है
छलनी से छाना जाता है,
तब कहीं जाकर रंग सावला
उसका, हमको भाता है
☕☕☕

-


4 SEP 2018 AT 9:38

मुझसे दोस्ती के दो ही उपाय
कविता की किताब या एक कप चाय

-



कुछ-कुछ चाय-सी हूँ मैं,
साँवला-सा रंग और मिजाज से गरम।।

-


16 DEC 2018 AT 22:16

A tea lover
celebrated
the tea day
without a cup of tea.

It was just like
celebrating
Valentine day single.

-


27 OCT 2018 AT 10:47

हर रिश्ता प्यार वाला हो जरूरी नहीं
कुछ रिश्ते चाय वाले भी होते हैं

-


23 OCT 2018 AT 7:32

किसी की चाय जल गयी, कोई चाय से जल गया
लगता है किसी को मेरा चाय पे लिखना खल गया

-


25 MAY 2020 AT 6:48

इश्क़ चाय से हो
पर न हो चाय सा

-


6 DEC 2018 AT 8:42

क़िस्मत वालों को ही चाय मिलती है,

बाकियों को तो बस मुफ़्त की राय मिलती है।

-