QUOTES ON #TANHAIYAN

#tanhaiyan quotes

Trending | Latest
17 APR 2019 AT 1:00

किन हदो को तोड़ू मैं ,
चीख़ कर तुझे बताऊ ,
अब नही सहा जाता मुझसे इस इश्क़ को कैसे भुलाऊँ

-


14 FEB 2021 AT 19:09

ताउम्र ढूंढती रही,
एक अंजाना सफ़र चलती रही,
मिली भी तो नज़रे तुमसे कुछ इस मुकाम पर...
तुम दरिया के उस किनारे और मैं इस किनारे चलती रही.....

-


4 JAN 2021 AT 23:35

they start taking interest back in me.....

-


29 NOV 2020 AT 15:07

मर जाते है ज़िस्म, मगर मिटते नहीं जज़्बात......
ख़ामोश हो जाते है लिख़ने वाले, मगर चीख़ते है उन्के अल्फ़ाज़......

-


3 FEB 2021 AT 21:35

तन्हा नही है अब ज़िन्दगी, तेरी यादों में अल्फ़ाज़ ज़िंदा है।..........

-


11 FEB 2021 AT 22:05

मौत में, सुकून का इंतज़ाम दे दू।
आ इश्क़ में फिर तुझे, इन लबों का जाम दे दू।

-


3 OCT 2020 AT 15:22

क्यूँ की गवारा नही-




तू दूर है,मगर पास हैं.........
इस शोर में भी, ख़ामोशी का एहसास हैं,
तू जहाँ भी है,
बस पीर-ए-हिज़ाब! हैं..........



-


29 AUG 2020 AT 0:12

मेरे इश्क़ को इस बाघी क़लम का पैग़ाम.....




तेरें इश्क़ की स्याही में डूब कर मैंने चलना सीखा हैं,
चलते-चलते कदमों को लफ़्ज़ों में बदलना सीखा हैं।.....

-


23 OCT 2020 AT 0:54

ये रात कुछ कहती है, ये सफर अन्ज़ाना है-






ज़िन्दगी के फ़साने में हर कोई मिल कर बिछड़ जाता है,
है अगर सच तो!
बस ख़ुद का साया ही साथ रह जाता है।

-


9 SEP 2020 AT 0:01

ये सफर है-



तेरा इस कदर यू करीब आना,
क्यों मुझें आफताब की तरह फिर जला रहा है....
सदियों से जमी मेरें भीतर की बर्फ़ को पिघला रहा हैं.....

-