//I wish RIP means return if possible.
-
जो घर कभी खड़े थे हज़ारों ख्वाइशें से
आज वो ताश के पत्तो से डह रहे हैं
जो आँख मिचौली खेलना चाहते थे कभी
आज पलकें झपकाने से भी डर रहे हैं-
Hey God,
Can you do one favor on me.
Just kill me for now
And let me go where my family is.
I can bear the pain of my broken leg
But not of my broken heart.
-
इस कदर बाँट दिया है सरहदों ने
दर्द अब वतन वतन का जुदा है
बच्चे मरते हैं कहीं और तो मरने दो
हमारे वतन में थोड़े कुछ हुआ है !-
आज कल इंसानों में तो इंसानियत बची नहीं,
भगवान की भगवानियत भी शक के घेरे में है..-
उपरवाले कि मर्जी के बिना
कुछ नहीं होता,
पर शायद इंसान की शैतानियत पर
उसका बस नहीं चलता।
यूं नन्हें मासूम बच्चो कि जान ले-ले !
उपरवाला इस तरह की
हैवानियत नहीं कर सकता।
#120childkilledinsyria-
The sky is looking red today....
Not due to love, but by hatred!!
Gun has become an ornament and cruelty in eyes....
Let's extend our hands and help them to rise!!
-
The sky is smoked
The earth is shaded
The tears are dry
They don't shed
They have nothing
No-one to be fed
There are many colours
They have only red.
#syria-