उसने तारीफ ही
कुछ इस अंदाज़ से की मेरी
मुझे अपनी ही तस्वीर को
बार-बार गौर से देखना पड़ा
-
9 JAN 2022 AT 17:08
10 JAN 2022 AT 21:41
अहमियत यहाँँ हैसियत को मिलती हैं
और हम हैं की
जज्बात लिखते फिरते हैं।❤️🖤
-
8 JAN 2022 AT 13:52
तुमसे ही रूठ कर तुम्हें ही सोचते रहना
मुझे तो ठीक से नाराज़ होना भी नहीं आता!!-
3 JAN 2022 AT 23:23
एक उम्र वो थी कि जादू में भी यकीन था
एक उम्र ये हैं कि कोई हकीकत भी बयां करें
तो भी यकीन नहीं होता-
4 JAN 2022 AT 22:28
एक शख्स ने काफी दिनों
बाद याद किया
वो भी चमत्कार वाले मैसेज के टाइम 🤣
🖤❤️🤍-
6 JAN 2022 AT 23:42
मुस्कुराहटों की भी अपनी कहानियाँ होती हैं
जो केवल मुस्कुराने वाला जानता हैं।🖤❤️-
11 JAN 2022 AT 14:53
कर देते है Msg हार कर सामने से,
मन ही नहीं लगता,
नाराज़गी का क्या करेंगे.
🖤❤️-
12 JAN 2022 AT 14:07
कभी शब्दो में तलाश न करना वज़ूद मेरा,
मैं उतना लिख नहीं पाता जितना तुम्हें चाहता हूँ..!!
-
5 JAN 2022 AT 23:16
कदर और वक़्त भी कमाल के होते हैं
जिसकी कदर करो वो वक़्त नहीं देता और
जिसको वक़्त दो वो कदर नहीं करता..🖤-