तू है राणा का वंशज
भाला फेंक साबित कर दिया,
जापान की धरती पर
झंडा भारत का लहरा दिया,
देकर गोल्ड देश को
48 पर पहुंचा दिया,
फेंक भला 87.58 मीटर का
बोल्ट का 9.58 भुला दिया।।-
कल देखा मैंने वो मंजर;
जब रास्ते से गुजर रहा था।
कोई खरीद के खुश हो रहा था,
तो कोई बेच के खुश हो रहा था।
वो, खेलने की उम्र में खिलौने बेच रहा था।
असल में वो खिलौने नही अपना बचपन बेच रहा था,
गरीब का बच्चा था; दर्द के साथ खेल खेल रहा था।-
हम चैन से सो सके, इसलिए ही वे सो गए;
देश आजाद हो सके, इसलिए वो शहीद हो गए।-
Part1
जब बच्चे होंते हैं सब बैठे
तब खड़ा होकर पढ़ाता हूं
श्यामपट्ट पर श्वेत शिला से
कभी लिखकर पाठ पढ़ाता हूं
बच्चों को जल्दी याद हो जाएं
इसलिए कविता गाकर सुनाता हूं
यूं ही नहीं मैं टीचर बन जाता हूं।
बच्चे स्कूल गर देर से आवैं
तो उनकी डांट लगाता हूं
इसलिए स्वयं समय पर पहुंचने
की पूरी कोशिश करता हूं
चाहे आए आंधी बारिश
या देर से खुले आंख
यदि न हो नाश्ता तैयार
तो भी समय पर पहुंचता हूं
यूं ही नहीं मैं शिक्षक बन जाता हूं।
जब आता है तेज़ बुखार
या आए सर्दी जुकाम
तब भी पढ़ाने आता हूं
जब होता है सर दर्द बहुत
आज नहीं पढ़ाऊंगा कहते कहते
पूरी अवधि पढ़ाता हूं
यूं हीं नहीं मैं टीचर बन जाता हूं।-
प्यार करती है बहुत पर जताती नहीं,
मुझे चाहती है बहुत पर बताती नहीं,
मेरे लिए तो वो अपनी जान भी देदे,
लेकिन एक गिलास पानी वो देती नहीं,
रिमोट के लिए वो मुझसे रोज़ झगड़ा करती,
रोटी खा ले कुत्ते कहकर बुलाती,
दोस्तों के बीच मुझे बंदर बुलाती,
लेकिन जब रूठ जाता हूं तो मुझे वो मनाती।
-
गजवक्र गजानन गजकर्ण गौरीसुतं
भालचन्द्र धूम्रवर्ण लम्बकर्ण लंबोदर
वक्रतुंड बुद्धिनाथ महाबल महेश्वरम्
अवनीश अमित शुभम सुरेश्वरम्।
देवव्रत देवादेव गणाध्यक्ष गदाधर
कपिलं कपिशं कीर्ति कृपाकर
मृत्युंजय मनोमय मुक्तिदाई मूढ़ाकर
मंगलमूर्ति मूषकवाहन महोदर यशस्कर।
विघ्नहर विघ्नविनाशन विघ्नराजेंद्र विघ्नराज
विकट विनायक विश्वमुख विश्वराज
अनंतचिदरुपम अविघ्न भीम बुद्धिप्रिय
पीताम्बर प्रमोदं रक्तं रुद्रप्रिय।
एकाक्षर एकदन्त गजवक्त्र निदीश्वरम्
अलम्प्ता अखूरथ हेरम्ब प्रथमेश्वरम्
क्षिप्रा क्षेमंकरी भूपति भुवनपति
उमापुत्रम् उद्दंड शूपकर्ण गणपति।
-
उठती है जल्दी, करती है योगा भी,
पढ़ती है कविता और ड्राइंग कभी कभी,
उम्र में छोटी, अकल में है बड़ी,
करती है वो बहुत लिखा पढ़ी
आज का काम वो कल पे न टालती,
सदा ही बड़ों का कहना है मानती,
कभी कभी करती है मस्ती,
कभी बहुत रहती है बिजी,
पर है वो पापा की परी,|2|
अपनी बात मनवाने के लिए
जो मुझसे है हमेशा लड़ी,
मम्मी की डांट से बचाने के लिए
भाई के साथ हमेशा खड़ी
नहीं है उसके जैसा कोई,
वो है मेरी प्यारी भतीजी,|2|
नाम है उसका सृष्टि,
इस जन्मदिन पर
मिले तुम्हें ढेर सारी खुशी,
हैपी बरडे मेरी भतीजी,
हैपी बरडे सृष्टि।
-
धरती है ये राणा की
भालाधर महाराणा की
तूने ये साबित कर दिया,
जापान की धरती पर
झंडा भारत का लहरा दिया,
देकर गोल्ड देश को
बुलंदी पर पहुंचा दिया,
फेंक भाला उम्मीदों का
तमगा सोने का दिला दिया।।-
मेरी सांसों में है तू, या दिल की धड़कन में तू
जिंदगी कहां है तू
गांव की मिट्टी में है तू, या शहर के महलों में तू
ज़िन्दगी कहां है तू
मां के आंचल में है तू, या पिता के त्यागों में तू
ज़िन्दगी कहां है तू
बहन की राखी में है तू, या भाई के प्रेम में तू
ज़िन्दगी कहां है तू
सनम की बाहों में है तू, या दोस्तों की महफ़िल में तू
ज़िन्दगी कहां है तू
साथ बिताए क्षणों में है तू, या किसी की यादों में तू
ज़िन्दगी कहां है तू
मरने से पहले है तू, या मरने के बाद तू
ज़िन्दगी कहां है तू
इसी धरा पर है तू, या प्रभु के धाम तू
ज़िन्दगी कहां है तू
-
जब सूरज की किरण से पहले चांद ने चांदनी बिखराई,
रात के पहर में जन्माष्टमी है आई।
आज जन्मदिन है
बांके कुंज बिहारी का, मथुरा के कृष्ण मुरारी का
ग्वालों के गोपाल का, गोपियों के घनश्याम का
गली गली के बच्चो ने, गिरधर का रूप धरा है
कोई गोपाल तो कोई मनमोहन, कोई बंसी बजैया बना है।
आज जन्मदिन है
गोकुल के कुमार का,वृंदा के गोविंद का
नटवरलाल नंदलाल का, माखनचोर गोपाल का
माखन की मटकियां, फोड़ने में मची होड़ है
माखन मिले सबको, यही कृष्ण का संदेश है।
आज जन्मदिन है
यशोदा के दुलारे का देवकी के कान्हा प्यारे का
द्वारका के भगवान का,अर्जुन के सारथी का
घर घर में आज बना, जरूर कोई मिष्ठान है
बंटे सभी धर्मों में ये, यही कृष्ण का संदेश है।
आज जन्मदिन है
मोरमुकूट धारी का, बंसी बजाने वाले का
सुदर्शन धारी का, लाज बचाने वाले का।
समय समय पर बड़ा नारी के प्रति अत्याचार है
सबके सामने और अकेले हो सम्मान नारी का
यही कृष्ण का संदेश है।
-