लोगों के पास लाखों की भीड़ देखकर फ़र्क नहीं पड़ता,
मेरे दिल की तसल्ली के लिए इतना ही काफी है कि सल्तनत का बादशाह मेरे साथ है .... 😇
I do not mind seeing millions of crowds with people,
It is enough for the satisfaction of my heart that the King of the Sultanates is with me .... 😇
Thnkewwww ...... 🙏
-
कुछ यूं तुझसे अपना इश्क़ मुकम्मल करवाऊं,
भगवे में मीरा और हरे में राबिया कहलाऊं।
Some way I can meet my love with you,
known as Meera in Saffron & Rabiya in Green hue.
-
सुनसान सड़क, एक "लड़की"
और कुछ भेड़िए,
वह सड़क सुनसान नहीं थी
वहां से गुजरने वाला हर वो शख्स था
जो यह सोच कर आगे बढ़ गया होगा
"कि मुझे क्या ?"
पहले दरिंदगी से नोचा होगा,
फिर मना करने पर पीटा होगा,
सोचकर रूह कांप उठी तो सोचो
उस पर क्या बीता होगा,
कभी कपड़े को दोषी माना,
कभी उसकी उमर को,
कभी उसके चाल चलन को,
कभी घर के लड़कों पर नजर रखी तुमने ?
आज "बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ" वाले कहां है,
बेटी पढ़ाओ के आगे के शब्द भूल गए क्या
पढ़ी-लिखी तो दिल्ली वाली लड़की भी थी
और आज हैदराबाद में भी !
मुझे अपने देश से बहुत प्यार है पर
मुझे यह भी याद है कि
मेरे देश में रोज एक निर्भया भी जन्म लेती है
चाहे वो 3 की हो, 23 की, 33 या 63 की .....-
वो हिंदी सा आगे बढ़ता है
मैं उर्दू सी पीछे चलती हूं
वो मोहब्बत से डरता है
मैं प्रेम के ढाई अक्षर पढ़ती हूं
ज़माने से ज़रा जुदा है वो
मेरे लिए तो मेरा ख़ुदा है वो ❤️
-
Happiness is directly proportional to childhood.
The more childish you are, the more happier you will be 😻.
-
मज़हब के फेर से ऊपर उठकर ज़रा नज़र डाल,
यहां कुछ लोग तिरंगे और देश के लिए रोज़ जान देते हैं।
Look up from the religion,
here some people die daily for the tricolour & nation.
-
ये जो शहीदों की शहादत पर सियासत करते हैं,
मुल्क क्या, वो तो अपने ज़मीर से ही बगावत करते हैं
The ones who do politics on the martyr's sacrifice,
What the country, they revolted their own conscience.
-
Instead of getting so much stressed & depressed,
open your eyes, feeling how much you're blessed😇.
-
Faking yourself
Between 13 to 16
have crushes in school,
then at 16 to 19
a strong attraction rule,
between 19 to 22
feeling shifts from cage to college,
then at 23 to 25
the same search out their single stage,
at 25 and above it
the same get hitched to their parent's will,
just tell me man,
where the love is ?
-