Paid Content
-
पता नहीं सुधर गया हूं या बिगड़ गया हूं,
लेकिन अब ये दिल किसी से बहस नहीं करता...!!-
पहले घर वालों से लडकर,
बाहर जाने की इजाजत पाई,
फिर इन समाज के तानों से अपनी आजादी बचाई,
कई जो मेरे कपड़ों के कद पे अटके थे,
मुश्किल से मैं उनसे लड़ पाई,
पर जब जैसे तैसे खुद को बाहर सम्भाला ही था मैने,
की ये लडकी होने की किस्मत मुझे,
फिर एक मुसीबत में ले आई,
चलो उन छोटे कपडों के लिये तुम मुझे यूँ घुरते थे, मान लिया,
मगर अब मेरी इस चुन्नी में भी क्यूँ तुम्हारी ये आँखे,
मेरे जिस्म से ना हट पाई,
अब हार जाती हूँ ये सोच कर की,
जीत तो लिया मैने अपना हक़ घर और इस समाज से,
मगर मैं आज भी अपने लिये एक सुरक्षित माहौल ना जीत पाई,
चलो बन्द तो करा दिये मैने ताने,
मेरी आजादी पर,
मगर मैं मेरे जिस्म पर ये मनचलो के गंदे बोल बन्द ना करा पाई।-
Many people will betray you for your straight forwardness , but eventually they will understand that you are much better than the hypocritical ones.
-
Fuck with the person
who married you.
Don't marry the person
who fucked you up.-
Some things are good to be a part of life but not advisable in the mainstream of our life.
-