जानकी और द्रौपदी बनने की अब दरकार क्या?
है ज़माना राक्षसों का बन जरा तू भगवती।-
तू सब्र तो कर
तेरे वक़्त का पलड़ा पल मे पलट जाएगा..........
मेरे शब्दो को खाक समझने की भूल ना करना
तेरा अंत करने वो खुद धरती पे आएगा.......-
.....Where is humanity....
I Rhymester a normal guy request our government..
Change the rule if you want to stop this harassment..
If the rapist get caught then what kind of enquiry..
Just kill them on the spot to clean the future diary..-
देश के जिम्मेवार नागरिकों अपनी जिम्मेवारी कब निभाओगे आप.....?
जब-तक सबकुछ आपके घर वालों के साथ ना हो जाए?
इतने असंवेदनशील कैसे हो सकते हो? जिस लड़की के साथ बर्बरता के सारे कृत्य कर दिए गए उसका नाम सरेआम लिख कर, उसकी तस्वीर लगा कर शायरी लिख रहे हो...?
विरोध करने के और भी तरीके हैं कहाँ से लाते हो ये घटिया सोच, आप भी उतने ही दोषी हो जितना वो बलात्कारी क्योंकि आप उसकी तस्वीर लगा कर नाम लिख कर उसके घरवालों का बचा हुआ जीवन नर्क कर रहे हो। वे उसके देह को नोच रहे थे और आप शब्दों से उसके परिवारिक सम्मान को नोच रहे हो। अगर ये सब आपके जानने वालों के साथ हुआ होता तब शायद आप समझते।
बदलना है तो ख़ुद की सोच बदलो, खुद को ऎसा बनाओ की लड़कियां सुरक्षित महसूस करें आपके साथ। न की तस्वीर लगा कर सभी को हांकने लग जाओ अनपढ़ चरवाहे की तरह।-
भरोसा या अभिशाप
छोटे शहर की लड़की के बड़े थे सपने
उरने की चाह कुछ कर गुजरने के सपने
चका चोंध भरी नगरी में रखा था कदम उसने
मगर ये ना पता था उसे यहाँ इंसान के भेष में घूमते है दरिंदे ||
जिसे माना था अपना, वही उसकी आबरू लूटेगा पता कहाँ था उसे
उसकी दुहाई काम ना आयी, उस दरिंदे को उसपे रहम भी ना आयी
तड़पाया उसे आखरी सास तक, उसकी रूह भी ना कपकपाई
आख़िर सपने और भरोसे की हुई हार
फिर एक लड़की वहसि पन्ना की हुई शिकार ||-
He- hey girl I'll fuck you..
She- ohh come on dude, I'll cut yours😈
Lioness🔥-
What was my fault?
I wore a short skirt & invited them?
I was outside till mid-night?
I enjoyed the attention?
I provoked them?
The Ten-months old girl asked,
No.
Your fault was just that, You are a GIRL & was born with a vagina.
-
आज फिर दरिंदो के शिकार बनी एक बेटी
वो चीखती होगी चिल्लाती होगी
मदद के लिए गुहार लगाती होगी
आज सब खामोश बैठा है
सुशांत को सब इंसाफ दिलाना चाहते
कोई बेटियों के सुरक्षा के लिए भी आवाज़ उठाए
जिस देश में बेटी सुरक्षित नहीं वह
देश कैसे शांति से बैठ सकता है
कहा गए मोदी कहा गए योगी
सब बस वोट मांगने वक़्त बन
जाते है ढोंगी।
-
Vo thak gayi thi bheed mei chalte hue
Uske badan par bahut si nigahon ka bojh tha..!
-