Silence isn't empty
It is full of sounds
Having the intensity
Of healing our wounds
Silence is a magic
And the wealth of mind
The more you have it
The more you will be shined
The taste of silence
Is difficult to have
It needs the spirituality
And consciousness to behave
The whole universe
Is full of silence
Except the earth
Having noise of resemblance-
ना मीरा, ना मोहन की राधा बनूंगी,
ना उनके पथ की, मैं बाधा बनूंगी,
ना रुक्मिणी सा सौभाग्य, है प्राप्त मुझकों,
ना मुरली से कम, ना मुरली से ज्यादा बनूंगी...-
मेरी बातों की मदहोशी ने लोंगो को शक दिला दिया कि मैं मदिरा पी आया हुँ,
उन्हें कौन बतायें कि ये नशा वो नशा नहीं,
कौन कहे कि प्रेमरस पी आया हूँ?-
I'm very much thankful and glad for sky and earth which are hold us as child forever
-
Fear, anger and stress are poison you create if you take charge you can create a chemistry of blissfulness, joyness, kindness, peaceness and also all soul quality.
-
बात सिर्फ़ सब्र की होती तो छोड़ भी देते
लेकिन ,
हमारे मोहब्बत को रास्ते बदलने का बड़ा शौक़ हैं !-
The things of nature,
To see a world in grain of sand ।
And a heaven in a wild flower।
Hold infinity in the palm of your hand।
And eternity in an hour।-
इंसान आज कल कसम खा कर भी झूठ बोल ही जाता है
खाली हाथ होते हुए भी बिना किसी हथियार के
अपनी तीखी जुबान से शब्दों के वार कर ही जाता है
कहां आता समझ समय पर इसको इन सबके बारे में
समझ आते आते बेचारा समय भी बीत जाता है
गीत गाता है ये तब ज़िन्दगी के
जब नहीं होता इसका किसी और से नाता है
आता है जाता है अच्छा बुरा वक्त इस जिंदगी में
अच्छे वक्त में भी भगवान को याद नहीं करता और
बुरे वक्त में पाता अकेला अपने आपको
तब कहीं जाके इसे भगवान याद आता हैं
इंसान होता ही ऐसा है इसके पास किसी काम को करने की वजह कम
और न करने के बहाने बहुत ज्यादा है✍
-
कभी ना उसपे अभिमान करो।
जिस्म मिल जाएगा मिट्टी में,
तुम रूह का हमेशा ध्यान करो।।
कहेते है,
मैं मैं ना होता ,
तो मैं भी ख़ुदा होता!-