QUOTES ON #SONUSUD

#sonusud quotes

Trending | Latest
3 JUN 2020 AT 10:15

हर किसी की मदद करते हो आप।
दिन-रात एक कर घर पँहुचाते हो,
तो खाना खिलाते हो आप।
एक क्षण गँवाए बिना मददगारों की,
मदद करने जाने कहाँ से पहुँच जाते हो आप।
दिल से हँसमुख और नेक बन,
अपना-सा बन जाते हो आप।
सबकी मदद कर, चेहरे पर खुशी लाकर ,
थोड़ा भी एहसान नहीं जताते हो आप।
अपनी इस कृति से न जाने कितनों के,
बेटा, भाई और दोस्त बन जाते हो आप।
आप है कितनों के आस और हर हिन्दुस्तानी के लिए,
मिसाल बन जाते हो आप।
आपके लिए तो शब्द कम हैं लेकिन,
हर खुशियों के जन्म-जन्मान्तर हकदार हो,
आप और आपका परिवार।।
Love you sir&salute you ❤❤

-