QUOTES ON #SKZAKHMI

#skzakhmi quotes

Trending | Latest
15 JUL 2020 AT 10:10

मुझे उजालों की जरूरत नहीं मुझे अंधेरों में रहने दो
मुझे महफिलो की जरूरत नहीं मुझे तन्हाईयों मे रहने दो
मुझे खुशियाँ रास नही आती मुझे मेरे दुखों में रहने दो
मुझे जीने की दुआ न दो यारो मुझे खाक में मिल जाने दो

-


3 SEP 2020 AT 8:07

अब कौन भला चाहे किसी को यहां
वफाओ के बदले धोखे मिलते यहां
बेदर्द बेकदर बेरहम बेवफा मिलते यहां
आज जख्मी अपने ही कब्र में सो जायेगा यहां

-


2 SEP 2020 AT 13:47

किसी को इश्क कितना तड़पाता है
कोई तो समझाओ उस बेदर्दी को
इश्क का चोट कितना जानलेवा होता है

-


4 SEP 2020 AT 14:38

दिल तोड़ कर अगर जाना है तो जाओ
पर एक जहर का जाम पिला दो अपने हाथों से
ग़र जिंदगी के सफर में साथ मेरा दे ना सको
मुझे कब्र में दफना दो अपने हाथों से

-


1 SEP 2020 AT 9:32

अक्सर भीग जाता हूं मैं अपने ही आंसुओं से
हर वक्त डूबा रहता हूं मैं अपने ही गमों से
खता बस इतना था मेरा इश्क हो गया उनसे
दर्द का सिलसिला चला आ रहा कई मुद्दतों से

-


9 SEP 2020 AT 10:57

बेवफा को क्या मालूम दर्द-ए-दिल क्या होता है
उसकी याद में मेरा दिल आज भी रोता है
सितमगर तो बहुत मिले पर तुमसा नहीं
इश्क की सजा इतना दर्दनाक क्यों होता है

-


31 AUG 2020 AT 22:50

ना जीता हूं
ना मरता हूं
तुम्हारी याद
में सुबह से
लेकर शाम
तक पीता हूं

-


30 AUG 2020 AT 12:31

आसमां झुक सा गया
ए वक्त रुक सा गया
बस तेरे दीदार को
आंखे भर सा गया

-


25 FEB 2020 AT 17:56

अब तो हम दर्दे दिल की जुबान समझने लगे है
इश्क क्या होता है भुलने की कोशिश कर रहे है
दिल किसी का टुटता है तो बहुत दर्द होता है।
अब अपनी शायरी मे अपने जख्मो को पिरो रहे है

-


3 SEP 2020 AT 5:03

कोई जाकर चिरागों को बुझाओ तो सही
अब तो रोशनी भी आँखो को तकलीफ देती है
कोई जाके हवा का मुख मोड़ो तो सही
हवा मे फैली खुशबू भी उसकी याद दिलाती है

-