QUOTES ON #SKHWAAB

#skhwaab quotes

Trending | Latest
2 JAN 2019 AT 11:29

Paid Content

-


29 MAY 2022 AT 13:40

तेरे दुप्पटे का यूं मेरे चेहरे को छू कर लहराना,
कसम तुम्हारी,
मैं कफ़न में ढका मुर्दा शरीर हो गया।

-


17 MAR 2019 AT 18:38

Paid Content

-


13 JUN 2022 AT 14:45

तुम वहमों को वजह बना लेना,
यूं चौखट पार करते वक्त
पैर फिसलने को बहाना बना कर
तुम दो पल और रुक जाया करना

-


1 JUN 2022 AT 19:34

मैं जता नही पाता
अपनी कविताओं में,
उतने शब्द।

मोहोबत है तुमसे
मैं ये कह नहीं पाता,
उतने शब्द।

तेरे गाल पे गिरी पलक पे
मांगूं हर दुआ में तुझे,
उतने शब्द

तू समझेगी नहीं कभी,
मैं जता ना पाऊंगा कभी,
उतने शब्द।

-


17 DEC 2018 AT 19:28

उंगली से उठा कर
चाय के कप पर लटका दी जाती है,
ये मोहब्बत मेरी
उस चाय पर जमी मलाई सी हो गई है

-


2 JUN 2019 AT 9:22

कच्चे घर में रह के भी
एक वक्त की रोटी खा कर भी
ये शख्स बड़े गुमान से कहता है
कि वो शहर में रहता है

-


4 JUN 2019 AT 10:40

उस बेवफाई में छुपी,
वफा सी हो तुम

-


25 MAY 2022 AT 20:20

झूठ की बुनियाद पर ख़्वाब दिखलाते हो,
चांद तारों को क्यों यूं बेवजह बदनाम करते हो
सच बताओ
तुम इश्क करते हो की
गुमराह करते हों?

-


4 MAY 2019 AT 15:06

मैं इक किनारा हूं, जो तैरना चाहता है
मैं इक समंदर हूं, जो ठहरना चाहता है

-