चांद सा मुखड़ा चांद को देखकर भी उदास है,
उसके मन में कोई ना कोई तो गहरा घाव है।।-
यू उड़ू जैसे हवा,
यूं उड़ू जैसे फिजा।।
उड़ू में तितली सा,
क्यूं ना उड़ू उड़ने पे हक है मेरा।।-
ज़िन्दगी है जानेमन मसले तो कई प्रकार के आएंगे और जाएंगे,
यकीन कर मेरा तेरी इस मुस्कान की हिफाजत में करता रहूंगा।।-
तराशने वाले ने भी इतराया होगा क्या खूब तराशा है मैंने,
मेरी तरह चांद भी तेरे दीदार को तरस्ता होगा।।
वो भी अचंभित होगा कि चांद सा मुखड़ा कैसे दे दिया मैंने,
मेरी तरह शायद खुदा भी तेरा दीवाना होगा।।
-
वो सर्दियों की धूप का नजारा मेरे जेहन में आजतक जिंदा है,
तूने हवा का और हवा की लहरों ने तेरा अभिनंदन किया था ।।-
Be Bright like a sun,
Shine in Darkness as a star,
Be Brave like a lion,
Live life as a true rockstar.-
पराया धन कहीं जाने वाली बेटियों का भी उतना ही हक है मां बाप पे जितना घर के बेटों का,
इसीलिए ईश्वर से हाथ जोड़कर विनती है कि कोई बेटी आपने उड़ने के हक से महरूम ना हो।।-
जब उनसे मेरी पहली मुलाकात हुई,
ख्वाहिशों से ख्वाहिशों की बरसात हुई,
तब ख्याली पुलाव पकने की शुरुआत हुई ,
अटूट से अटूट रिश्ता निभाने की बात हुई।।
-
जितना निहारू तुम्हें उतना प्यार करूं क्यों ना इकरार करो,
जो तुम अगर कहदो तो मै सागर की लहरों से भी प्यार करू।।
-
मेरे मकान को निलय मेरा परिवार बनाता है,
इस घर की नींव सिर्फ प्यार से बुलंद रही है।।-