A good worder can
Be a silent killer !-
मै सुबह और तुम उसे रोशनी भर देनेवाला सूरज प्रिये,
मै चाई और तुम उसे मीठी बनाने वाली चीनी प्रिये..-
तब चांद का दर्द समझ आया..
तन्हा चांद को देखकर,
अक्सर पूछती हूं आकाश से,उसे गले क्यों नहीं लगा लेते..-
जैसे जैसे तेरे करीब आ रही हूं,
खुद से दूर जा रही हूं,
खुद को नजरंदाज किए जा रही हूं,
और तुमसे बात किए जा रही हूं,
खुद की ख्वाहिश को भूले जा रही हूं,
और तेरी पूरी किए जा रही हूं,
जब भी आइने में खुद को देखती हूं,
तुम ही नजर आए जा रहे हो,
तुझमे में हूं या नहीं, पता नहीं,
मुझमे तुम समाए जा रहे हो,
हां, सपनो से लेकर हकीकत तक,
बस तुम ही कब्ज़ा किए जा रहे हो।-
खामोश कोई भी हो उसके अंदर के सोर को कोई भी मापक नही माप सकता...💯💯
-
Being intelligent is when you have much to say but still you chose to remain silent infront of the fools...
#silent_is_classy✌️😉-
Khuda jane ky vasta h tmse...
Hazaroo apne h mgr..
Yaad sirf tm aate ho ...-
समुंदर को कभी सुखाया नहीं जा सकता,
झरने को हमेशा बहाया नहीं जा सकता,
आप बहुत अच्छे हो यार, समुंदर की तरह,
लेकिन अब हम सुख रहे है,झरने की तरह..-
आज वो एक ख्वाहिश है,
जो बोलते थे,
तुम्हारे लिए कुछ भी,
उसके पास आज बात करने का भी वक्त नहीं है,
जिससे हमें मोहब्बत है,
वो आज बहुत ही व्यस्त है...🤞-