QUOTES ON #SIDDHARTHAMANTHENA

#siddharthamanthena quotes

Trending | Latest
1 DEC 2020 AT 16:28

मुस्कुराहट कितनी भी खूबसूरत और खुशमिजाज हो सकते,
लेकिन वे मुस्कान कि सच कभी आंखों में छुपा नहीं सकते।
#Siddharthamanthena
1/12/2020.

-


27 NOV 2020 AT 3:34

हां में भोलेनाथ का भक्त हो वही।
ना समझो मैं हर बार भोले हो वही।

अब कुछ पहले जैसा नहीं।
लेकिन हूं मैं भोला भाला वही।

हां में भोलेनाथ का भक्त हूं।
मैं भोलेनाथ का पकड़ में हूं।

भोलेनाथ भी हर बार भोलाभाला नहीं हो।
भोलेनाथ कभी-कभी महाकाल भी हो।
#Siddharthamanthena
27/11/2020.

-


26 SEP 2020 AT 12:47

आपकी ख़ामोशी मुझे खामोश कर जाती है।
आपकी उदासी मुझे उदास कर जाती है,
क्या रिश्ता है मेरा और आपका,
हर पल आपकी याद आ जाती है।
#Siddharthamanthena
26/9/2020.

-


30 NOV 2020 AT 9:52

To remove your fear
Just do smile forever.
#Siddharthamanthena
30/11/2020.

-


1 SEP 2020 AT 8:50

मेरे प्यारे गिरे बाजी कबूतर
सब नस्ल के कबूतर में से तू मेरी प्यारे हो तेरी उड़ान और खड़क खदान पर मैं फिदा था और बिल्कुल हवाई जहाज के तारा पंख हिले बिना तेरी उतार लाजवाब था मेरी प्यारी कबूतर तुम पे हम फिदा है।
#Siddharthamanthena
1/9/2020.

-


26 NOV 2020 AT 10:16

सिर्फ मेरी मां के सिवा मुझसे सच्चा कोई नहीं था मेरा ज़ीस्त में।
ये भी पक्का अब कोई नहीं रहेगा मुझसे सच्चा फिर मेरा ज़ीस्त में।
#Siddharthamanthena
26/11/2020.

-


27 SEP 2020 AT 21:09

मां बच्चों को देखने से आती जो चेहरे पे रौनक वे किसी और को देखने से नहीं आती।
#Siddharthamanthena
27/9/2020.

-


7 SEP 2020 AT 12:53

जिंदगी में सैकड़ों लोग मिल जाते हैं इस जमाने में लेकिन
हम जैसे याद करने वाले लोग मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है इस जमाने में।😂🤣
#Siddharthamanthena
7/9/2020.

-


7 DEC 2020 AT 6:11

Betrayal was once a crime, but now it is a tribute to believers.
#Siddharthamanthena
7/12/2020.

-


30 SEP 2020 AT 7:14

वे कोई जिंदगी में इमानदार इंसान को धोखा देता है,
तो उसे जिंदगी में भारी कर्म फल को उठाना पड़ता है।

खामोशियां सब तरह के बुराई से दूर रखती है,
दान करने से इंसान के बुराई दूर होता है।
#Siddharthamanthena
30/9/2020.

-