कुछ ऐसा कर गुजरेंगे कि तुम से नफरत करने वाले तुम पर नाज करेंगे,तुम्हारा नाम लेकर
इस दुनिया में हर काज करेंगे
तूमने मुझको जन्म दिया है
तुम्हारे नाम से इस दुनिया पर राज करेंगे
-
लफ्ज़ तो एक एक के याद है
बस महाकाल तक पहुचानी
फ़रियाद है
जिस दिन मंज़िल पर पहुंचेंगे
उस दिन एक एक से पूछेंगे
Just wait & watch
-
होकर खुद से रुबरु देखेंगे हम
हमसे जलने वालों की....
जब जलेगी तो खुदा कसम...
हाथ सेकेगे हम
मगर पीछे मुड़कर ना देखेंगे हम..
The_Shooter😎😘-
आ गया बैठें बैठें एक ख्याल
पूछ लिया खुद से एक सवाल
क्यूं है जिंदगी में इतना बवाल
फिर सोचा.................
छोड़ो नहीं करते कोई मलाल-
एक बार मंज़िल मिल जाए
और मेरे सिर लगा कर्ज उतर जाए
फिर.................
चुपके से मेरे महादेव की शरण में चली जाऊंगी
किसी के लाख बुलाने से भी न लौट पाऊंगी-
जो कभी सच न हो पाऊं
वो सपना हूं मैं
जिस से तु नफरत करता है
वो तेरा अपना हूं मैं-
मुझे शिकवा नहीं है अपनों से
क्योंकि मैंने गैरों को अपना बनाया था 😂😂😂-
चुरा के दिल मेरा...............♥️
थारा जीजा अकाउंट ही डिलीट कर गया 😜-