हां,,,,, मैं शिक्षक हूँ!
👇👇👇👇👇👇-
शिक्षा दुनिया को नहीं बदलती है,
शिक्षा लोगों को बदलती है
और लोग दुनिया को बदलते है।-
शिक्षा किसी घड़े को भरने जैसा नहीं है
यह तो अग्नि प्रज्वलित करने के समान है-
हौसला मुझमें भी है परवाज़ करने को
बस ये सामने खड़ी दीवार गिरादे कोई।-
शिक्षा
एक वृक्ष है
जो दिल में उगता है
दिमाग में पलता है
और जुबान से फल देता है-
बहुत रंजिश है यहां लोगो के दरमियान
मुनासिब है हर शख्स को प्यार चाहिए,
बहुत ऊँची है यहां मजहबों की दीवारें
इसे गिराने को शिक्षा का हथियार चाहिए।-
शिक्षा व्यवस्था इतना खराब है हम लोगों का कि कुछ शिक्षक क्या कोई लिखता है परीक्षा में उस पर नहीं नम्बर देते हैं बल्कि कितना लम्बा लिखा है चाहे वो उतना सही नहीं है तब भी नम्बर दे देते हैं लिखावट देख कर उसका।।।
-
मैं कुछ ज़्यादा नहीं सिर्फ़ पढ़ना चाहती हूँ ,
तेरे सिर का बोझ नहीं, तेरा ग़ुरूर बनना चाहती हूँ।
Captioned….-
Eating An APPLE Everyday Keeps Away DOCTOR,
As Same If You Have EDUCATION In your Life ,
No Need To Spread Your Hands At The Front of Anyone for MONEY.-