Don't expect and hope from others 😇
-
बड़ा गहरा तालुक है किस्मत का ख्वाहिशों से,
“जब किस्मत साथ हो तो ख्वाहिशें नहीं होती और जब ख्वाहिशें हो किस्मत साथ नहीं देती"-
🕯️RIP🕯️
Rahat Indori Sir
(1950-2020)
जनाजे पर
लिख देना यारो
मोहब्बत करने वाला जा रहा है !
मौत भी आए तो हस के गले लगा लेना साहब
सुना मोहब्बत में मौत नसीबवालो को मिलती है
🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️🕯️-
Every morning life beings a new beginning 🤗
Wake up and enjoy your new life 😊-
मत पूछ उस वक्त का हाल जो तेरे बिन गुजरता है
चाहत पूरी होने पर भी जैसे सब अधूरा सा लगता है..-
The best medicine to all diseases of this whole world is ‘Self-healing’
-
चाहते सिर्फ तेरी है इस दिल को
ये ख्वाहिशें मुझ तक ठहरती नहीं..
चुरा लू खुशी खुशियों के खजाने से
पर खुशियां मुझसे संभलती नहीं..
जलती है रूह भी जिस्म के साथ
यहां सर्द हवाएं अब गुजरती नहीं..
चुभन है रूह के हर एक कतरे में
ये नफरत की चादर पिघलती नहीं..
मायूस भी है दिल बेचैन भी होता है
चहरे पर चमक अब निखरती नहीं..
सवाल है तुझसे मोहब्बत का मेरी जान
ये मेरे इश्क़ लहरे क्यू तुझमें सिमटती नहीं..-
मुझसे बात करना उसकी एक मजबूरी थी
और मुझे लगा ये उसके मोहब्बत करने की एक खूबसूरत अदा थी....-
कहना था कि !
तुझसे दूर होके सुकून है इस दिल को
पर कम्बख़त.....
सांसों की तेज रफ्तार ने लबों से पहले ही हाल-ए-दिल बयां कर दिया..-