किसी पर भरोसा आखिरी सांस तक करो
या तो एक अच्छा दोस्त पाओगे,
या एक अच्छी शिक्षा पाओगे।-
मुझे ढुंढने की कोशिश....अब ना करना कभी।
तुमने रास्ते बदले तो... मैंने सफर ही छोड़ दिया।-
प्यार करना सीखना है तो मौत से सीखो
जो एक बार अपना बना ले तो
फिर किसी का होने नहीं देती।-
किसने कहा उससे दिल लगाए रखना,
समझाया था,दिल कहीं फसाए रखना...
सुना है मुहब्बत में जान चली जाती है,
अब करली है तो, कदम जमाए रखना...
कहीं निका से पहले,जीना न कर बैठो,
खुद को खुदा के खौफ में उलझाए रखना,
मै ये नहीं कह रहा कि तुम "इश्क़ न करो"
लेकिन मरना है खुद को समझाए रखना..-
सपने उन तारों कि तरह होते हैं जो दुसरो कि खुशी के लिए खुद टुट जाते हैं
-
Khaas shaqs se mila ek dhoka lajawab ilm aur tajurbe ka baayez banta hai..
-
😐"_हाँ, वो एक वैश्या है_"😐
हाँ, वो एक वैश्या है, जिस्म का सौदा करती है,
मगर औरों कि तरह, अपने ईमान का तो नहीं,😔
हाँ माना, वो जो करती है, वो काम सही नहीं,
मगर वो लोग, जो उसके पास जाते हैं, क्या वो गलत नहीं?😕
ज़रा सोचो, क्या इस काम में उसकी कभी मंज़ूरी रही होगी?
ना जाने ये सब करने में, उसकी क्या-क्या मजबूरी रही होगी,😑
ना जाने, इस समाज के लोग उसे, कितना कुछ गलत कहा करते हैं,
ये लोग क्या जाने हर रोज़ उसे, कितने साँप डसा करते हैं,🙁
और अगर, इस समाज के लोगों को, उसका होना बर्दाश्त नहीं,
तो समाज में हो रहा हर नाजायज़ काम, नाकाबिले-बर्दाश्त है..!!🤐🙏🏻-
दफ़न से पहले नब्ज जांच लेना साहेब ...
कलाकार उम्दा है, कहीं किरदार में न हो ...!!!!
-
जररुरी नहीं है
हर सबक
किताबों से
सीखा जाए
कुछ सबक
रिश्ते और इंसान भी
सीखा जाते हैं।-
Gam insaan ke jism ko is tarah khaata hai, jaise lakriyo ko deemaq...
-