QUOTES ON #SHAILY_KUMARI

#shaily_kumari quotes

Trending | Latest
11 SEP 2020 AT 10:09

बेच दिया मैने अपना सारा सामान, उसे खरीदने के लिए
एक कलम ही बची थी, वो भी अब गिरवी हो गई ।

-


12 SEP 2020 AT 22:21

मेरे तुम कुछ युँ हो जाओ,
बेमौसम सी बरसात हो जाओ,
मैं बन धरा तुझे महसूस कर पाऊँ,
बेमतलब सा और बेहतर प्यार तुझे कर पाऊँ।

-


10 SEP 2020 AT 22:22

किस तरीके से मनाऊँ मैं तुम्हें जान,
हर तरीका तूझे नाराज करता है।

-


13 SEP 2020 AT 22:58

जो मिले ,जब मिले ,जैसा मिले, कोशिश करो शिकायत ना करो
हर चीज़ अपने हिसाब से ना हो तो बवाल ना करो।

-


12 SEP 2020 AT 11:42

खरीदना होता पल में अगर ,तो दोलत से खरीदती
अहसास से पाने के लिए,यूँ बहसो नहीं रूकती।

-


13 SEP 2020 AT 13:24

उसका पायल पहनकर मेरी राह से गुजरना,
निगाहो को झुका चोरी से मुझे निहारना,
बिन कहें ही यूँ बंद लबों से सब बयाँ करना,
सबूत देता है मुझे, उन्हें महोबत सिर्फ हम से ही है।

-


6 SEP 2020 AT 22:40

जब लगे सब बुरा तुम्हारे साथ ही होता हैं,
तब उस मासुम को याद जरूर करना,
जिसे रोज रोटी भी नसीब नहीं होती।

-


7 SEP 2020 AT 21:51

लिखूँ क्या आज समझ नहीं आता,
पिरोया कैसे जाए समझ नहीं आता,
बहुत मुश्किल हो रहा है लिखना आज,
अल्फाजो को मनाया कैसे जाए समझ नहीं आता।

-


4 SEP 2020 AT 22:37

तुम चलो इस कदर मेरे साथ,
राह खत्म हो जाए, लेकिन हमारा सफर नहीं।

-


3 SEP 2020 AT 23:11

कमाल का शख्स हैं वो,
जो आँखो से प्यार कर,नजरों से दिल चुराता हैं

अगर ना दिखूँ मैं उसे राहों में कहीं ,
तब वह प्यार कि धुन से मुझे निहारता हैं।

-