किसी ने मुझसे पूछा-
आंखों में पानी और सूरत क्यों इतनी फिकी है......
मैंने मुस्कुरा कर कहा -
जनाब आज सब्जी ही कुछ ज्यादा तीखी है......-
हम ज़रा कम बोलते हैं पर अगर
हमसे बातें करना ही चाहते हो तो
थोड़ी सी मोहलत दे देना बस
बिना रूके बोलना भी सीख कर आएंगे।
गर पसंद नहीं है हमारा कम बोलना भी
तो बस एक बार कह देना
ख़ुदा कसम ......सारे लफ्ज़ भूल जाएंगे।-
Na Ishq krke fayda hai...
Na Mohabbat krke fayda hai...
Jism se khelo aur bhul jao...
Yehi iska asli kayda hai...-
Sahi ko Sahi...
Aur Galat ko Galat...
Bolne ka daam rkhti hu mai...
Isliye Rishte kaam rkhti hu mai...-
You don't have enough time to revise the whole chapter...
Mark all the important points with a highlighter....
Life is too short ........
It wouldn't give you another chance to review and alter...-
तुम्हारी आवाज़ सुने बरसों हो गए मेरे कानों को,
तुम चुप क्यों हो , कुछ बोलो तो सही ,
मेरा दिल हंस के सह लेगा तुम्हारे इन तानों को।-
मैं अपनी गलतियों से अपने आप को छुपा लेती हूँ ,
कोई मेरी व्यथा को समझ ना लें....
इस लिए उस पल भी मुस्कुरा देती हूँ I-
"Your name and the sun , starts from the same letter ,
But the difference is only one ,
You always made me cry and the sun awakes me to try and makes my life better"-
"_माँ_"
ख्वाबों को भी,
हकीकत कर देती है,
मेरी माँ कि दुआ,
हर ज़ख्म भर देती है,
रख कर सायें में मुझे,
वो धूप सह लेती है,
परवाह न करके खुद की,
मेरा हर दर्द ले लेती है,
मेरी माँ कि दुआ,
हर ज़ख्म भर देती है...!!!-