Taste of sea water is salty
still
leaves beautiful memories of life.-
एक समुद्र के किनारे छोटा सा crab🦀 रहता था । उसे कभी-कभी लगता था उसको कोई attention नहीं देता है। जब वो समुद्र की रेत पर अपने छोटे- छोटे पैरों के निशान छोड़ कर जा रहा था। तभी पीछे से समुद्र की लहरों 🏞ने उन पे पानी फेर दिया।
Crab🦀 ने गुस्से में आकर पुछ लिया, तुम तो मेरी दोस्त हो फिर क्यूँ तुमने ऐसा किया।
समुद्र ने जवाब दिया *पीछे मुड़कर तो देखो एक मछुआरा तुम्हारा शिकार करने आ रहा है इसलिए ,नहीं तो तुम्हे पकड़ के ले जाता।
Crab🦀 अंदर से guilty feel करता है ।
Moral = कभी-कभी हम सिर्फ लोगों के action से उन्हें judge कर लेते है ...बल्कि उनके intention गलत नहीं होते है ।-
कभी मैं सागर हुआ करता था, आज सूख चुका हूँ।
देखो तुम्हारी वजह से कई खण्डों में टूट चुका हूँ।
तुम जो भरती थी मुझमें पानी वो प्रमुख नदी थी,
तुम्हारे प्रवाह को मुझ तक जोड़ने में भगवान को लगी सदी थी।
के तुमने जो रूख मोड़ा दूसरी ओर मेरा जल स्तर गिर गया,
मैं रेगिस्तान बनने की प्रक्रिया में मुसलसल घिर गया।
के मैं अब इस रेतीले पहाड़ो वाले मारूथल से ऊक चुका हूँ।
कभी मैं सागर हुआ करता था, आज सूख चुका हूँ।
देखो तुम्हारी वजह से कई खण्डों में टूट चुका हूँ।
-
The Seashell :-
As I stepped into the sea waves ,
I got drifted into our friendship and no longer remembered about going back to the sea shore.
The moment you held my hand in your hand amidst the sea my fear of sinking under it wiped out like that of sand houses on the sea shore under the violent waves and I bathed in your pearly love , my seashell.
Swim with me till those stream lines where there's no trace of the sea shore and I will submerge and breath in them with you as a mermaid till eternity.
©Spriha Kant-
Four liner on sea water:
Moving to and fro like a pendulum,
Kissing the sands of beach, and hues of skies,
You raise in thyself, like imagery,
you soak my tragedies in your infinities.-
Even a bucket full of sea water cann't clear the thirsty of a single person.
But salt is produced from this sea water.
This means that everything and everyone are valuable in their way.-
समुद्र का खारा पानी जो लगे बेस्वाद,
निकले जब वही नमक बन उसी खारेपानी से तो बढ़ाए खाने का स्वाद।-
True love is like salt,
When sea of anger gets evaporated love settles down like salt in sea water.-
His love was like seawater,
which neither quenched her thirst
nor allowed her to breathe freely-